Advertisement

बेंगलुरु ऑफिस में नई नियुक्तियां कर रहा है ट्विटर

जी हां, ऑनलाइन सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर बेंगलुरु में कई नियुक्‍तियां कर रही है. यह नियुक्तियां जिप डायल के बेंगलुरु ऑफिस के लिए की जा रही है.

Symbolic Image Symbolic Image
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 अप्रैल 2015,
  • अपडेटेड 4:41 PM IST

जी हां, ऑनलाइन सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर बेंगलुरु में कई नियुक्‍तियां कर रही है. यह नियुक्तियां जिप डायल के बेंगलुरु ऑफिस के लिए की जा रही है.

'इकनॉमिक टाइम्स' की खबर के मुताबिक, ट्विटर ने नई नियुक्तियों की प्रक्रिया कुछ हफ्ते पहले शुरू हो चुकी है. कंपनी एक ऐसे दिग्गज की तलाश में भी है, जो भारत में उसे नई ऊंचाइयों पर पहुंचा सके.

Advertisement

ट्विटर के एक कर्मचारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि जिप डायल के दफ्तर को अब ट्विटर के ऑफिस के रूप में बदला गया है. ट्विटर को एंड्रॉयड डेवलपर्स, एक मीडिया पार्टनरशिप मैनेजर और सपोर्ट इंजीनियरों की तलाश है.

ट्विटर ने जनवरी में ही 30 से 40 मिलियन डॉलर खर्च करके जिप डायल को जनवरी में खरीदा था. बताया जाता है कि ट्विटर के हाथों बिकने के बाद जिप डायल के कर्मचारियों की संख्या लगभग आधी की जा चुकी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement