Advertisement

फेसबुक की तरह Twitter से भी अब होगा लाइव स्ट्रीम

नया API Twitter के पुराने पेरिस्कोप फीचर से ज्यादा अच्छा होगा.

Representational image Representational image
साकेत सिंह बघेल
  • ,
  • 21 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 4:34 PM IST

मीडिया फर्म के लिए लाइव वीडियो ब्रॉडकास्ट को आसान बनाने के लिए माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट Twitter कल लाइव वीडियो ऐप्लिकेशन प्रोग्रामिंग इंटरफेस (API)लॉन्च करने जा रहा है.

HP-PVR मिलकर नोएडा में लॉन्च करेंगे एशिया का पहला VR लॉउंज 

टेकक्रंच की खबर के मुताबिक API के जरिए मीडिया फर्म्स को ज्यादा प्रोफेशनल और बेहतर ब्रॉडकास्टिंग और वीडियो इडिटिंग इक्विपमेंट मुहैया कराई जाएगी जो कि Twitter के पुराने पेरिस्कोप फीचर से ज्यादा अच्छा होगा.

Advertisement

Twitter का लाइव API फेसबुक के लाइव API की तरह ही काम करेगा और ज्यादा प्रोफेशनल तरीके से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से जुड़ेगा.

इस महीने की शुरुआत में ही ट्विटर ने प्रो गेमिंग वर्ल्ड के दो बड़े ऑर्गेनाइजेशन ESL और Dreamhack के साथ पार्टनरशिप किया था ताकी टूर्नामेंट्स और बाकी ई-स्पोर्ट्स की लाइव स्ट्रीमिंग की जा सके.

1 अप्रैल के बाद भी फ्री रहेगी Jio की ये सर्विस, उठाएं फायदा

Twitter के लाइव स्ट्रीम में TV की तरह पैकेज भी होगा जहां ओरिजिनल हाइलाइट से लेकर क्लिप को रिकैप करने और स्पॉन्सर को विज्ञापन लगाने और प्रमोट करने तक की सुविधा होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement