
केंद्र की मोदी सरकार ने संसद में अपना तीसरा पूर्ण बजट पेश कर दिया है. वित्त मंत्री अरुण जेटली के इस बजट में राजनीतिक चंदे पर चोट की गई है तो टैक्स देने वालों को कुछ छूट भी दी गई है. बजट पेश होने के बाद ट्विटर पर लोगों ने बजट के जमकर मजे लिए .
बजट 2017- नोटबंदी के बाद सियासी चंदे पर स्ट्राइक, आयकर में छूट-अमीरों पर सरचार्ज
2000 से ज्यादा कैश नहीं ले पाएंगे सियासी दल, अब तक 20 हजार की थी छूट
ई-टिकट पर नहीं लगेगा सर्विस चार्ज, पढ़ें-कितना सस्ता होगा टिकट