Advertisement

बजट पर हुए रिकॉर्ड 7 लाख ट्वीट्स

हालही में भारत में 2017 का आम बजट पेश किया गया इस दौरान ट्विटर पर रिकार्ड 7 लाख ट्वीट्स किए गए, इस दौरान वित्तमंत्री अरुण जेटली ने भी ट्विटर पर लोगों के प्रश्नों के जवाब दिए.

बजट पर हुए रिकॉर्ड 7 लाख ट्वीट्स  बजट पर हुए रिकॉर्ड 7 लाख ट्वीट्स
साकेत सिंह बघेल/IANS
  • नई दिल्ली,
  • 03 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 1:56 PM IST

माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर 30 जनवरी से 2 फरवरी के बीच बजट संबंधी 7.2 लाख ट्वीट दर्ज किए गए। इन ट्वीट्स के जरिए लोगों ने अपनी राय जाहिर की. ट्विटर ने गुरुवार को कहा कि इस प्लेटफार्म पर सबसे अधिक ट्वीट बुधवार को 12.01 बजे किया गया, उस वक्त प्रति मिनट 1.5 हजार ट्वीट किया गया.

गूगल ने छीनी ऐपल की बादशाहत

Advertisement

इसमें कहा गया कि आम आदमी से लेकर जानेमानें हस्तियों तक सबने ट्विटर के जरिए अपनी राय जाहिर की.

Instagram पर आ सकता है ये नया फीचर

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने ट्विटर पर दो प्रश्न-उत्तर सत्र का आयोजन किया. उन्होंने हैशटैग 'MyQuestionToFM ' और 'AskYourFM' से प्रश्नों का जवाब दिया.

बजट 2017: गांवों में वाईफाई पहुंचाने सरकार करेगी 10000 करोड़ रुपये का निवेश

ट्विटर ने हैशटैग #Budget2017 के लाइव अपडेट भी दिए जिसमें बजट का प्रेजेंनटेशन भी दिया. ट्विटर ने उस वक्त पॉलिसीमेकर्स, इनफ्लूएंसर्स, जर्नलिस्ट, ओपीनियन मेर्कस और आम जनता के बीच बातचीत का भी आयोजन किया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement