Advertisement

ट्विटर लेकर आया स्मार्टफोन के लिए नया फीचर

ट्विटर ने मोबाइल अपने एप में एक नया फीचर पेश किया है, जिसकी मदद से आप जान पाएंगे कि आपके ट्वीट को कितने लोगों ने पढ़ा, रीट्वीट किया या आपके पोस्ट में दिए लिंक पर क्लिक किया. ट्विटर के सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग मैनेजर इयान चान ने कहा, ‘इसके लिए आपको ट्विटर के एनालिटिक्स पेज पर साइन इन करना होगा, ताकि कंपनी आपके मोबाइल आंकड़ों का संग्रहण शुरू कर सके.’

ट्विटर का लोगो ट्विटर का लोगो
aajtak.in
  • न्यूयार्क,
  • 27 दिसंबर 2014,
  • अपडेटेड 9:00 PM IST

ट्विटर ने मोबाइल अपने एप में एक नया फीचर पेश किया है, जिसकी मदद से आप जान पाएंगे कि आपके ट्वीट को कितने लोगों ने पढ़ा, रीट्वीट किया या आपके पोस्ट में दिए लिंक पर क्लिक किया. ट्विटर के सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग मैनेजर इयान चान ने कहा, ‘इसके लिए आपको ट्विटर के एनालिटिक्स पेज पर साइन इन करना होगा, ताकि कंपनी आपके मोबाइल आंकड़ों का संग्रहण शुरू कर सके.’

Advertisement

सॉफ्टवेयर प्रौद्योगिकी क्षेत्र की अग्रणी वेबसाइट cnet.com के अनुसार, इसके लिए आपको अपने ट्विटर आईफोन एप्प को अपग्रेड करना होगा. इसके बाद अपना ट्विटर एप्प खोलिए और अपने किसी पुराने ट्वीट पर टैप करें. ट्वीट के बिल्कुल निचले हिस्से में ‘व्यू एनालिटिक्स डीटेल्स’ नाम से एक लिंक दिखाई देगा.

इस लिंक पर जाते ही ट्विटर आपको उस ट्वीट से संबंधित आंकड़े पेश कर देगा. इसमें इंप्रेशंस की कुल संख्या आपका ट्वीट देखने वालों की कुल संख्या बताता है, जबकि एंगेजमेंट्स के रूप में दी गई संख्या उस ट्वीट के साथ की सभी गतिविधियों, जैसे रीट्वीट या फेवरि‍ट करने की कुल संख्या दर्शाती है.

थोड़ा और नीचे जाने पर एंगेजमेंट आंकड़े प्रतिशत के रूप में देखे जा सकते हैं. ट्विटर ने हालांकि अभी यह सुविधा सिर्फ एप्पल के आईओएस ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाले उपकरणों पर ही दी है. लेकिन उम्मीद की जानी चाहिए कि जल्द ही ट्विटर यह नया फीचर एंड्रॉयड, विंडोज व अन्य ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाले मोबाइल के लिए भी लेकर आएगा.

Advertisement

- इनपुट IANS से

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement