
कुछ ही दिन पहले अमेरिकी खुफिया एजेंसी एनएसए के पूर्व कॉन्ट्रैक्टर एडवर्ड
स्नोडेन ने ट्विटर पर एकाउंट बनाया था. इसके महज 12 घंटे के अंदर उनके
फॉलोवर्स एनएसए से भी ज्यादा हो गए.
उनके साथ एक दिलचस्प घटना हुई, जब उनकी ईमेल आईडी में 47GB से भी ज्यादा के मेल आ गए. दरअसल, उन्होंने अपनी जिस ईमेल आईडी से ट्विटर पर एकाउंट बनाया, उसके लिए वह Email Notification डिसेबल करना भूल गए. इस वजह से ट्विटर के तमाम नोटिफिकेशन उनके ईमेल में आने लगे.
पढ़ें: रणनीति के तहत भारत पर हैकर्स का निशाना
उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि मैं ट्विटर नोटिफिकेशन ऑफ करना भूल गया और ट्विटर ने मेरे ईमेल पर Follow, Favourite, Re-tweet, DM से जुड़े तमाम नोटिफिकेशन भेज दिए, जो कुल 47GB के हैं.
गौरतलब है कि एनएसए व्हिस्लब्लोअर एडवर्ड स्नोडेन के ट्विटर पर आते ही दुनिया भर के लोगों ने उनके बारे में ट्वीट करना शुरू किया जिसमें उन्हें टैग भी किया गया था.
फिलहाल ट्विटर पर स्नोडेन के 1.26 मिलियन फॉलोअर्स हैं. उनके पहले ट्वीट को 1.10 लाख बार फेवरेट किया गया है और उसे 1.20 लाख लोगों ने री-ट्वीट किया है.