Advertisement

ट्विटर ने बंद किए ढेरों मशहूर अकाउंट्स, ये थी वजह

ट्विटर ने 'ट्वीटडेकर्स' के खिलाफ अपनी कार्रवाई जारी रखते हुए कई मशहूर अकाउंट्स को रद्द कर दिया है. इन खातों को ट्वीट चुराने और ट्वीट को वायरल बनाने के लिए बड़े पैमाने पर रीट्वीट करने के लिए रद्द किया गया है.

प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 12 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 8:40 PM IST

ट्विटर ने 'ट्वीटडेकर्स' के खिलाफ अपनी कार्रवाई जारी रखते हुए कई मशहूर अकाउंट्स को रद्द कर दिया है. इन खातों को ट्वीट चुराने और ट्वीट को वायरल बनाने के लिए बड़े पैमाने पर रीट्वीट करने के लिए रद्द किया गया है.

बजफीड के मुताबिक, इन खातों में @Dory, @GirlPosts, @SoDamnTrue, Girl Code/@reiatabie, Common White Girl/@commonwhitegiri, @teenagernotes, @finah, @holyfag और @memeprovider शामिल हैं, जिनपर कार्रवाई की गई है.

Advertisement

आईएएनएस की खबर के मुताबिक, इनमें से कई खाते बहुत मशहूर लोगों के हैं जिनके लाखों की तादाद में प्रशंसक हैं. बिना श्रेय दिए लोगों के ट्वीट चुराने के अतिरिक्त इसमें से कुछ खातों को 'ट्वीटडेकर्स' के नाम से जाना जाता है.

ट्वीटडेकिंग ट्विटर की स्पैम नीति का घोर उल्लंघन है, जो यूजर्स को बेचने, खरीदने या खाते की बातचीत को आर्टिफिशियल तरीके से बढ़ा चढ़ा कर बताने की इजाजत नहीं देती है. ट्विटर के नियमों के मुताबिक, इन नीति का उल्लंघन स्थाई निलंबन का आधार है.

पिछले सप्ताह, मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MIT) के तीन स्कॉलरों द्वारा किए गए अध्ययन में पाया गया था कि ट्विटर पर राजनीति की सच्ची खबरों के बजाए झूठी खबरें बड़ी तेजी, गहराई और बड़े पैमाने पर फैल रही हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement