
'एक अप्रैल यानी फूल डे' एक-दूसरे से मजाक और प्रैंक करने का दिन है. हालांकि सोशल मीडिया पर मौजूद भारतीयों ने इसकी राजनीतिक प्रासंगिकता भी खोज ली है. ट्विटर पर यह दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की 'हंसी उड़ाओ दिवस' के रूप में ही ज्यादा मनाया गया.
सुबह से ही दोनों नेताओं पर जोक्स आने शुरू हो गए और उन पर वादे पूरे न करने के लिए निशाना साधा गया. खबर लिखे जाने तक #FekuDay दूसरा और #AAPrilFoolsDay तीसरे नंबर का टॉप ट्रेंड था.
कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने भी ट्वीट किया, 'अप्रैल फूल्स डे या अब फेंकू जुमला डे?'
सोशल मीडिया पर बीजेपी और AAP के बीच कंपटीशन बुधवार को भी देखने को मिला. किसी ने 15 लाख रुपये अकाउंट में आने की बात को लेकर छेड़ा तो किसी ने बुलेट ट्रेन के वादे की मौज ली. किसी ने AAP को 67 सीटें देने के लिए दिल्ली वालों को शुभकामनाएं दीं तो किसी ने वाई-फाई का वादा याद दिलाय. और तो और, किसी ने राहुल गांधी को भी इस मौके पर याद किया. देखिए कुछ दिलचस्प ट्वीट्स.