Advertisement

दिल्ली:1 पार्क में खुले 2 जिम, AAP विधायक और BJP सांसद में ट्विटर वॉर

इस इलाके के एनआरई कॉम्पलैक्स में बने पार्क में एक नहीं बल्कि 2 जिम खुलने जा रहे हैं. इनमें से एक जिम का उद्घाटन मीनाक्षी लेखी ने 23 फरवरी को किया. लेकिन सौरभ भारद्वाज भी यहीं पर जिम खोलने की कवायद में जुटे हैं. उनका दावा है कि वो इस इरादे को अमली जामा पहनाने के लिए मार्च 2016 से जुटे हैं.

NRI कॉम्पलेक्स में जिम का उद्घाटन करने के बाद मीनाक्षी लेखी NRI कॉम्पलेक्स में जिम का उद्घाटन करने के बाद मीनाक्षी लेखी
शुभम गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 06 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 11:34 AM IST

सियासत में श्रेय लेने का मौका कौन छोड़ता है, वो भी तब जब चुनाव सिर पर हों. एमसीडी चुनाव की तैयारियों के बीच दिल्ली के ग्रेटर कैलाश में कुछ ऐसी ही होड़ बीजेपी सांसद मीनाक्षी लेखी और आम आदमी पार्टी के विधेयक सौरभ भारद्वाज के बीच देखने को मिल रही है.

जनता के पैसे की बर्बादी
इस इलाके के एनआरई कॉम्पलैक्स में बने पार्क में एक नहीं बल्कि 2 जिम खुलने जा रहे हैं. इनमें से एक जिम का उद्घाटन मीनाक्षी लेखी ने 23 फरवरी को किया. लेकिन सौरभ भारद्वाज भी यहीं पर जिम खोलने की कवायद में जुटे हैं. उनका दावा है कि वो इस इरादे को अमली जामा पहनाने के लिए मार्च 2016 से जुटे हैं.

Advertisement

ट्विटर पर छिड़ी जंग
मीनाक्षी लेखी को सौरभ भारद्वाज की कोशिशों का पता चला तो वो ट्विटर पर तंज कसने से पीछे नहीं हटीं. उन्होंने सौरभ भारद्वाज को 'copy cat' बता डाला.

सौरभ भारद्वाज ने जवाब में दस्तावेज ट्वीट करते हुए बताया कि वो इस प्रोजेक्ट पर लेखी से पहले काम कर रहे हैं. भारद्वाज ने लेखी को उन्हें गलत साबित करने की चुनौती भी दे डाली.

तेज-तर्रार मीनाक्षी लेखी इस खुले चैलेंज पर भला कैसे चुप रहतीं? अपनी बात साबित करने के लिए उन्होंने भी दस्तावेज पोस्ट किये.

लोगों की राय
एनआरआई कॉम्पलेक्स के अध्यक्ष शरद चंद्र काचरु का कहना है कि मीनाक्षी लेखी ने जिम बनाने के लिए उनकी कोई राय नहीं ली. उनके मुताबिक स्थानीय लोगों ने विधायक से जिम खोलने की मांग की थी. कई लोगों को शिकायत है कि 23 फरवरी को खुले जिम में खराब सामान रखा गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement