अभिनेत्री ट्विंकल खन्ना और लेखक चेतन भगत के बीच ट्विटर पर जंग छिड़ गई है. ये सब कुछ ट्विंकल के एक फॉलोवर के कारण हुआ जिसने इन दो शख्सियतों की तुलना कर
डाली.
दरअसल, ट्विंकल खन्ना इनदिनों अपने आर्टिकल के लिए चर्चा में हैं. उनकी लिखने की शैली की काफी तारीफें हो रही हैं. ऐसे में उनके एक प्रशंसक ने ट्वीट ने कर कहा, 'आप बहुत अच्छा
लिखती हैं. आपको अपना नाम बदलकर चैताली भगत रखने की कोई जरूरत नहीं.' इस पर ट्विंकल ने जवाब दिया, 'बदलना ही पड़ेगा, क्योंकि उन्हें तो 'नच बलिए' जज करने का काम
मिलता है जबकि मेरे फ्लोर पर तो बस कुत्ता उलटी या पॉटी करता है, उसी को जज कर पाने का मौका मिलता है, जिंदगी ऐसी ही है.'
इस ट्वीट को देखते ही चेतन भगत के भीतर का राइटर गया और उन्होंने जवाब दिया, 'वैसे मुझे लगता है तुम्हारे काम में ज्यादा चैलेंज है, कैसे जज कर पाती हो दोनों गन्दी चीजों में,
जरा बताओ?
फिर इस सवाल का जवाब ट्विंकल ने और खास तरीके से दिया, 'जिंदगी बड़ी छोटी है, आप बड़े लकी हो की इतनी छोटी सी जिंदगी में आपको अलग अलग तरह के काम करने को मिल
गए हैं , आपको इस विषय पर एक बेस्टसेलर लिखनी चाहिए.'
इस ट्वीट को पढ़कर चेतन भन्ना गए, और जवाब दे डाला, 'वाह, क्या बात कही , YOLO (यू ओनली लिव वन्स ), जिंदगी एक बार ही मिलती है, लेकिन मैं क्या करूं किसी ने मुझे
'बरसात' या 'बादशाह' ऑफर नहीं की, वरना तुम जानती ही हो...'
एक्टिंग के बारे में जैसे ही चेतन ने ट्विंकल पर हमला किया, ट्विंकल ने जवाब दे डाला, 'वाकई अगर आपकी हाइट कुछ लम्बी होती, सिर पर बाल ज्यादा होते तो आपको बॉबी देओल का
रोल मिल जाता या फिर ज्यादा कूल होते तो आज शाहरुख खान बेरोजगार होता.'
इसके आगे चेतन भगत ने कुछ नहीं कहा. इसके बाद ट्विंकल ने आखिरी ट्वीट किया, 'इस लड़ाई का एक फायदा हुआ मुझे, मेरे कुछ और फॉलोवरर बढ़ गए.'