Advertisement

कमला हैरिस पर राम माधव ने किया ट्वीट, ट्रेंड करने लगा 'सोनिया गांधी'

बीजेपी नेता राम माधव ने कमला की कामयाबी की चर्चा अपने ट्विटर अकाउंट पर की तो मिनटों भी न लगे, लोग उन्हें ट्विटर पर याद दिलाने लगे कि आपकी पार्टी तो सोनिया गांधी का उनके विदेशी मूल को लेकर विरोध करती है और आप कमला हैरिस की तारीफ कर रहे हैं, ये कैसा दोहरापन है.

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (फोटो-पीटीआई) कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (फोटो-पीटीआई)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 1:19 AM IST

  • सोशल मीडिया पर कमला हैरिस और सोनिया गांधी की तुलना
  • राम माधव के ट्वीट पर यूजर्स ने उठाए सवाल
  • 'कमला हैरिस इंडियन और सोनिया गांधी इटालियन कैसे'
कमला हैरिस भारतीय मूल की अमेरिकी हैं. उनकी मां तमिलनाडु की थीं. अब जब वो अमेरिका में उपराष्ट्रपति पद की उम्मीदवार बन गई हैं तो भारत में चर्चा लाजिमी है. लेकिन भारत में सोशल मीडिया पर लोग कमला हैरिस की तुलना सोनिया गांधी से करने लगे.

बीजेपी नेता राम माधव ने कमला की कामयाबी की चर्चा अपने ट्विटर अकाउंट पर की तो मिनटों भी न लगे, लोग उन्हें ट्विटर पर याद दिलाने लगे कि आपकी पार्टी तो सोनिया गांधी का उनके विदेशी मूल को लेकर विरोध करती है और आप कमला हैरिस की तारीफ कर रहे हैं, ये कैसा दोहरापन है.

Advertisement

राम माधव ने कमला हैरिस पर ट्वीट करते हुए लिखा, "पहली भारतीय और एशियाई महिला जो अमेरिका में उपराष्ट्रपति पद के लिए आधिकारिक तौर पर उम्मीदर घोषित हुई हैं,

उनके इस ट्वीट पर प्रतिक्रिया की बरसात हो गई. एक यूजर ने कहा, "कमला हैरिस भारतीय कैसे है? जब आप जैसे लोगों के लिए सोनिया गांधी भारतीय नहीं हैं, तो कमला हैरिस जिनके पिता जमैकन हैं, भारतीय कैसे हो गईं."

एक दूसरे यूजर ने कहा, "सोनिया गांधी जिन्होंने एक भारतीय से विवाह किया, जिनके पास भारतीय नागरिकता थी और जो भारत में रहती थी, जिन्होंने भारत की एक प्रमुख पार्टी को हेड किया, सांसद है वो एक विदेशी हैं, लेकिन कमला हैरिस, भारतीय हैं. क्या शानदार समझदारी है."

एक और ट्विटर यूजर ने कहा कि अब देखिए कमला हैरिस भारतीय हो गईं, जबकि सोनिया गांधी इटालियन है, बीजेपी का पाखंड देखिए.

Advertisement

एक यूजर ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि सोनिया गांधी इटालियन है और कमला हैरिस इंडियन मुझे अभी अभी पता चला.

टीवी डिबेट्स में कांग्रेस का पक्ष रखने वाले तहसीन पूनावाला ने भी इस मुद्दे पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि कुछ लोग कमला हैरिस की उम्मीदवारी पर खुश हो रहे हैं, क्या ये वही लोग हैं जो सोनिया गांधी के विदेशी मूल का सवाल उठाते हैं.

इसके अलावा सैकड़ों दूसरे यूजर्स ने कमला हैरिस की उम्मीदवारी पर हर्ष जताने वाले लोगों से सवाल पूछा है कि जब सोनिया गांधी उनके लिए विदेशी मूल की हो सकती हैं तो कमला हैरिस भारतीय कैसे हैं?

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement