Advertisement

नशे के सौदागरों का बड़ा गिरोह चढ़ा पुलिस के हत्थे

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने नशे के सौदागरों को गिरफ्तार कर एक इंटरस्टेट रैकेट का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार भी किया है. पुलिस ने इनके पास से एक आई-20 कार से 81 किलो गांजा भी बरामद किया है. आरोपियों में से एक सुमित अपने इलाके का फेमस क्रिकेटर है.

 इंटरस्टेट रैकेट का भंडाफोड़ इंटरस्टेट रैकेट का भंडाफोड़
मुकेश कुमार/अनुज मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 22 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 9:08 PM IST

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने नशे के सौदागरों को गिरफ्तार कर एक इंटरस्टेट रैकेट का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार भी किया है. पुलिस ने इनके पास से एक आई-20 कार से 81 किलो गांजा भी बरामद किया है. आरोपियों में से एक सुमित अपने इलाके का फेमस क्रिकेटर है.

जानकारी के मुताबिक, इस गैंग का मुखिया पब्बर गिरी उर्फ़ विजय दिल्ली के रघुबीर नगर इलाके के रहने वाले मुकेश नाम के एक शख्स से ढाई हजार किलो के हिसाब से गांजा खरीदता था. इसे गुड़गांव के अपने एक साथी को 3500 रुपये किलो के हिसाब से बेचता था. इसके बाद इसे आठ हजार किलो के हिसाब से बेचा जाता था.

Advertisement

पुलिस के मुताबिक, पब्बर गिरी उर्फ विजय इससे पहले भी नशे की तस्करी के आरोप में जेल जा चुका है. जेल से छूटने के बाद उसने फिर से नशे का कारोबार करना शुरू कर दिया. दरअसल सुमित ने लोन पर अपनी आई-20 कार खरीदी, लेकिन वो लोन चुका नहीं पा रहा था. इसी दौरान उसकी मुलाकात विजय से हुई.

इसके बाद विजय ने उसे अपने साथ काम करने का ऑफर दिया. इसके एवज में उसे अच्छे पैसे देने का लालच दिया. इसके बाद सुमित उसके साथ काम करने लगा. इसी बीच पुलिस को सूचना मिली कि दो लोग नशे का सामन लेकर कार से गुड़गांव बेचने जा रहे हैं. इसके बाद पुलिस ने जाल बिछाकर गिरफ्तार कर लिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement