Advertisement

यूपीः लग्जरी कारों के लिए करते थे लूट की वारदात

नोएडा पुलिस ने मर्सडीज कार लूटकर भाग रहे दो लोगों को बुलंदशहर के खुर्जा से गिरफ्तार कर लिया. आरोपी नोएडा के एक शोरूम से टेस्ट ड्राइव के नाम पर मर्सडीज कार लेकर निकले थे. रास्ते में उन्होंने शोरूम में काम करने वाले युवक को हथियारों के बल पर कार से बाहर फेंका और कार लेकर खुर्जा की तरफ भाग गए थे.

पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है
परवेज़ सागर/तनसीम हैदर
  • नोएडा,
  • 16 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 4:47 PM IST

नोएडा पुलिस ने मर्सडीज कार लूटकर भाग रहे दो लोगों को बुलंदशहर के खुर्जा से गिरफ्तार कर लिया. आरोपी नोएडा के एक शोरूम से टेस्ट ड्राइव के नाम पर मर्सडीज कार लेकर निकले थे. रास्ते में उन्होंने शोरूम में काम करने वाले युवक को हथियारों के बल पर कार से बाहर फेंका और कार लेकर खुर्जा की तरफ भाग गए थे.

Advertisement

नोएडा पुलिस ने दो ऐेसे शातिर कार लुटेरों को गिरफ्तार किया है, जो अपना महंगी कारों का शौक पूरा करने के लिए लूट की वारदातों को अंजाम दिया करते थे. महंगी कारों के शौक ने ही दोनों आरोपियों को अपराधी बना दिया. ये टेस्ट ड्राइव का झांसा देकर कार लूट करते थे.

आरोपियों ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि वे पहले भी कई वारदातो को अंजाम दे चुके हैं. ये दोनों सोमवार को नोएडा में एक मर्सडीज शोरूम में गए थे. वहां इन्होंने टेस्ट ड्राइव लिए एक कार चुनी. शोरूम पर काम करने वाले दो कर्मचारी युवकों को साथ लेकर आरोपी कार की टेस्ट ड्राइव के लिए निकल गए.

बाद में शोरूम से दूर आ जाने पर आरोपियों ने दोनों कर्मचारियों को हथियारों के बल पर कार से उतार दिया और कार लूट कर फरार हो गए. कर्मचारियों ने फौरन इस घटना की जानकारी शोरूम मालिक और पुलिस को दी. लूट की खबर लगते ही पुलिस कार को तलाश करने लगी.

Advertisement

इसी दौरान आरोपी कार को लेकर बुलंदशहर जिले के खुर्जा नगर में पहुंच चुके थे. जहां उन्होंने एक पेट्रोल पम्प पर कार में डीजल भरवाया. मगर कुछ दूर चलने के बाद कार बन्द हो गई. कार में जीपीआरएस भी लगा हुआ था. इसी बात का फायदा उठाकर पुलिस ने दोनों बदमाशों को खुर्जा से गिरफ्तार कर लिया. और कार भी बरामद कर ली गई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement