Advertisement

आजम खां को जान से मारने की धमकी देने वाले भाई गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री आजम खां को फोन पर जान से मारने की धमकी देने के आरोप में दो भाइयों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि 24 मई 2012 को नगर विकास मंत्री आजम खां को मोबाइल फोन पर जाने से मारने की धमकी दी गई थी.

आजम खां आजम खां
aajtak.in
  • संभल,
  • 07 अगस्त 2013,
  • अपडेटेड 1:02 PM IST

उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री आजम खां को फोन पर जान से मारने की धमकी देने के आरोप में दो भाइयों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि 24 मई 2012 को नगर विकास मंत्री आजम खां को मोबाइल फोन पर जाने से मारने की धमकी दी गई थी.

इस मामले में पुलिस की क्राइम ब्रांच ने नाला मोहल्ला निवासी यामीन और उसके भाई आबिद के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था. उन्होंने बताया कि इस मामले में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर मंगलवार को अदालत में पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया.

Advertisement

आजम खां ने 26 मई 2012 को संभल में एक मेडिकल कॉलेज के उद्घाटन समारोह में जान से मारने की धमकी मिलने का खुलासा किया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement