Advertisement

सेक्स रैकेट संचालिका की हत्या के केस में दो गिरफ्तार

लखीमपुर खीरी में सेक्स रैकेट संचालिका की हत्या के मामले में एक महिला सहित दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. मृतका अपने घर में संदिग्ध अवस्था में मृत पाई गई थी. उसकी बेटी ने इस मामले में दो लोगों के खिलाफ नामजद केस दर्ज कराया था.

लखीमपुर खीरी में हुई थी सेक्स रैकेट संचालिका की हत्या लखीमपुर खीरी में हुई थी सेक्स रैकेट संचालिका की हत्या
IANS
  • लखीमपुर खीरी,
  • 27 अक्टूबर 2015,
  • अपडेटेड 7:43 PM IST

लखीमपुर खीरी में सेक्स रैकेट संचालिका की हत्या के मामले में एक महिला सहित दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. मृतका अपने घर में संदिग्ध अवस्था में मृत पाई गई थी. उसकी बेटी ने इस मामले में दो लोगों के खिलाफ नामजद केस दर्ज कराया था.

जानकारी के मुताबिक, कोतवाली सदर क्षेत्र के मोहल्ला राजगढ़ निवासी अमिता अवस्थी (50) पत्नी अरुण कुमार अवस्थी का शव 6 अक्टूबर को उनके कमरे में पड़ी मिला था. घर का दरवाजा भी खुला था. परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था.

पोस्टमार्टम की रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या किए जाने की पुष्टि हुई थी. मृतका की पुत्री क्षमा अवस्थी ने ब्रजेश तिवारी निवासी गोला गोकर्णनाथ और कृपाशंकर निवासी फरधारन के खिलाफ नामजद तहरीर दी थी. इसके बाद से पुलिस उनकी तलाश कर रही थी.

देह व्यापार में लिप्त गिरफ्तार महिला और युवक ने बताया कि पेशी के दौरान उनकी दोस्ती मृतका अमिता अवस्थी से हुई थी. जेल से छूटने के बाद दोनों ने अमिता अवस्थी के सेक्स रैकेट में काम शुरू कर दिया. अमिता से रुपये के लेनदेन की वजह से उसका गला दबाकर हत्या कर दी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement