Advertisement

उत्तर प्रदेश: मुजफ्फरनगर में दो बसों की टक्कर तीन दर्जन लोग घायल

यूपी के मुजफ्फरनगर के शुक्रताल में ओवरटेक करते समय दो बसों की आमने-सामने की भिड़ंत में तीन दर्जन से अधिक श्रद्धालु और यात्री घायल हो गए.

शुक्रताल में हुआ हादसा शुक्रताल में हुआ हादसा
प्रियंका झा/अनूप श्रीवास्तव
  • मुजफ्फरनगर,
  • 27 मई 2016,
  • अपडेटेड 8:34 PM IST

यूपी के मुजफ्फरनगर के शुक्रताल में ओवरटेक करते समय दो बसों की आमने-सामने की भिड़ंत में तीन दर्जन से अधिक श्रद्धालु और यात्री घायल हो गए. ग्रामीणों ने घायलों को बस से निकालकर सीएचसी में भर्ती कराया जहां से सात श्रद्धालुओं की गम्भीर हालत देखते हुए जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया. राजस्थान से श्रद्धालु शुक्रताल तीर्थ नगरी में घूमने के लिए आए थे और वापस लौटते समय ये हादसा हो गया.

Advertisement

दरअसल मामला भोपा थाना क्षेत्र के शुक्रताल मार्ग का है. जहां प्राइवेट बस और श्रद्धालुओं की टूरिस्ट बस ओवरटेक करते समय आपस में आमने-सामने से भिड़ गई. हादसा इतना भयानक हुआ कि बस में सवार 3 दर्जन से अधिक यात्री और श्रद्धालु घायल हो गए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement