Advertisement

महाराष्ट्र निगम चुनाव: बीजेपी-शिवसेना के बीच सोशल मीडिया पर 'वार'

महाराष्ट्र के कोल्हापुर और कल्याण-डोंबिवली निगम चुनावों में बीजेपी और शिवसेना की जीत के बाद सोशल मीडिया पर दो अलग-अलग तस्वीरें वायरल हो रही हैं. इनमें एक तस्वीर शिवसेना के समर्थन में है तो दूसरी बीजेपी के. दोनों तस्वीरों के जरिए एक-दूसरे पर वार किया गया है.

ब्रजेश मिश्र
  • मुंबई,
  • 02 नवंबर 2015,
  • अपडेटेड 8:04 PM IST

महाराष्ट्र के कोल्हापुर और कल्याण-डोंबिवली निगम चुनावों में बीजेपी और शिवसेना की जीत के बाद सोशल मीडिया पर दो अलग-अलग तस्वीरें वायरल हो रही हैं. इनमें एक तस्वीर शिवसेना के समर्थन में है तो दूसरी बीजेपी के. दोनों तस्वीरों के जरिए एक-दूसरे पर वार किया गया है.

पहली तस्वीर शिवसेना के समर्थकों की ओर से खूब शेयर की जा रही है जिसमें महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस को बुरी तरह जख्मी हालत में दिखाया गया है, उनका एक हाथ फ्रैक्चर दिखाते हुए तस्वीर में शिवसेना के चुनाव चिन्ह बाघ के शरीर का कुछ हिस्सा भी दिख रहा है. यह तस्वीर फडनवीस के उस बयान से जोड़कर बनाई गई है जिसमें उन्होंने कहा था, 'शिवसेना हमें पंजा मत दिखाए, हम डरते नहीं है. हम बाघ के मुंह में हाथ डालकर उसके भी दांत गिन सकते हैं.'

Advertisement

तस्वीर में घायल दिखाए गए फडनवीस के बगल में लिखा है कि बाघ के दांत गिनने के चक्कर में ही उनका ये हाल हुआ है. साथ ही अगली लाइन में हिंदी में लिखा गया है- 'दोबारा उंगली मत करना.'

बीजेपी का पलटवार
दूसरी तस्वीर बीजेपी की ओर से सामने आई है. महाराष्ट्र में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष आसीश शेलार ने ट्विटर पर इस तस्वीर के जरिए शिवसेना को निशाने पर लिया है. इसमें भी सीएम फडनवीस को ही दिखाया गया है, लेकिन अलग अंदाज में.

फडनवीस की बाजुओं पर कोल्हापुर और कल्याण-डोंबिवली में जीते गए क्षेत्रों को दिखाते हुए बीजेपी ने शिवसेना के चुनाव चिन्ह बाघ को भी घायल दिखाया है. तस्वीर में बाघ को घायल और टूटे हुए दांतों के साथ दिखाया गया है.


Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement