Advertisement

चीन में दो स्थानों पर गैस से हुए विस्फोट में 32 लोगों की मौत

चीन में एक रेस्तरां सहित दो स्थानों पर गैस से हुए विस्फोट में कम से कम 32 लोगों की मौत हो गई और 47 अन्य घायल हो गए. चीन के दक्षिण पश्चिम गुइझोउ प्रांत में एक खान में गैस से विस्फोट होने पर 18 लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य उसमें फंस गए.

aajtak.in
  • बीजिंग,
  • 25 नवंबर 2012,
  • अपडेटेड 12:06 AM IST

चीन में एक रेस्तरां सहित दो स्थानों पर गैस से हुए विस्फोट में कम से कम 32 लोगों की मौत हो गई और 47 अन्य घायल हो गए. चीन के दक्षिण पश्चिम गुइझोउ प्रांत में एक खान में गैस से विस्फोट होने पर 18 लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य उसमें फंस गए.

यह दुर्घटना कोयला बहुल लियपंशुई शहर के पेनीक्सीयन काउंटी स्थित शियांगशुई कोयला खान में हुई. प्रांतीय सरकार के मुताबिक दुर्घटना होने पर भूमिगत खान में मौजूद सभी 28 लोग उसमें फंस गए. दुर्घटना में 18 लोगों की मौत हो गई.

Advertisement

चीन की सरकारी समाचार एजेंसी के मुताबिक पांच खनिकों को दुर्घटना स्थल से सुरक्षित निकाल लिया गया जबकि अन्य उसमें अभी तक फंसे हुए हैं. बचावकर्मी उनकी तलाश कर रहे हैं.

वहीं, चीन के उत्तरी शांशी प्रांत में बीती रात एक अन्य दुर्घटना में 14 लोगों की मौत हो गई और 47 अन्य घायल हो गए. इस विस्फोट से जिनझोंग शहर के शौयांग काउंटी स्थित शियांगयांग हॉट पॉट रेस्तरां में आग लग गई. शुरुआती जांच के मुताबिक गैस लीक के चलते विस्फोट हुआ.

विस्फोट इतना जबरदस्त था कि दो मंजिला इमारत में स्थित रेस्तरां और करीब 20 मीटर दूर कुछ दुकानों की खिड़कियों के कांच टूट गए. कुछ दुकानों की लोहे के दरवाजे मुड़ गये.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement