Advertisement

यमन: जहाज में आग लगने से दो भारतीयों की मौत

यमन में एक जहाज में आग लगने से दो भारतीय नाविकों महेश कुमार राजगोपाल, दीपू लथि‍का मोहन की मौत हो गई. इसकी जानकारी खुद विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्वीट करके दी.

सुषमा स्वराज ने ट्वीट करके भारतीय नाविकों की मौत की सूचना दी सुषमा स्वराज ने ट्वीट करके भारतीय नाविकों की मौत की सूचना दी
रोहित गुप्ता
  • नई दिल्ली/सना,
  • 07 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 3:21 PM IST

यमन में एक जहाज में आग लगने से दो भारतीय नाविकों महेश कुमार राजगोपाल, दीपू लथि‍का मोहन की मौत हो गई. इसकी जानकारी खुद विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्वीट करके दी.

तीन भारतीय घायल
सुषमा ने ट्वीट किया आग में हमने दो भारतीय नाविकों महेश कुमार राजागोपाल और दीपू लथिका मोहन को खो दिया है. तीन अन्‍य घायल हैं, जिनका सलल्‍लाह में इलाज चल रहा है. ओमान और जिबोती में हमारे मिशन पूरी मदद कर रहे हैं.

Advertisement

ऑयल केमिकल टैंक में धमाके से लगी जहाज में आग
यह हादसा यमन के ओमान कोस्‍ट के सलल्‍लाह पोर्ट पर खड़े एक ऑयल केमिकल टैंकर में धमाके होने से हुआ. बताया जा रहा है कि यह हादसा शुक्रवार को हुआ था, लेकिन इस जहाज को चलाने वाली कंपनी ने दावा कि हादसा रविवार को हुआ था. सूत्रों के मुताबिक कंपनी वक्त पर भारतीयों के शव चेन्‍नई और तिरुवनंतपुरम में उनके घर पर अभी तक नहीं भेज पाई है और इसी कमी को छिपाने के लिए हादसे का दिन शुक्रवार की बजाय रविवार बताया गया. खबर है कि जल्द उनके शव भारत पहुंचा दिए जाएंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement