Advertisement

मोस्ट वांटेड मसूद अजहर से ट्रेनिंग लेकर भारत में आतंकियों की कराते थे एंट्री, सेना के हत्थे चढ़े

जम्मू कश्मरी के उरी सेक्टर से सुरक्षाबलों ने जैश-ए-मोहम्मद के दो गाइड को गिरफ्तार किया है. ये दोनों आतंकवादियों को सीमापार कराने में मदद करते थे. इस गिरफ्तारी को सुरक्षाबलों की बड़ी सफलता माना जा रहा है

उरी हमले के बाद से अलर्ट पर है आर्मी उरी हमले के बाद से अलर्ट पर है आर्मी
मोनिका शर्मा/जितेंद्र बहादुर सिंह/अशरफ वानी
  • उधमपुर,
  • 25 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 3:09 PM IST

जम्मू कश्मीर के उरी सेक्टर से सुरक्षाबलों ने जैश-ए-मोहम्मद के दो गाइड को गिरफ्तार किया है. दोनों आतंकवादियों को सीमापार कराने में मदद करते थे. सूत्रों के मुताबिक, इन दोनों को मोस्ट वांटेड आतंकी मसूद अजहर ने खुद ट्रेनिंग दी. इन दोनों ने 12 से 18 आतंकियों को भारत में घुसपैठ कराया. सेना इस बात की जांच कर रही है कि क्या उरी अटैक के हमलावर भी इन्हीं की मदद से भारत की सीमा पार किए थे.

Advertisement

15 और 16 साल है आरोपियों की उम्र
पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में चल रहे आतंकी कैंपों से ट्रेनिंग लेने के बाद आतंकवादियों को सीमापार कराने में गाइड की मदद ली जाती रही है. इस गिरफ्तारी को सुरक्षाबलों की बड़ी सफलता मानी जा रही है. हालांकि, गिरफ्तारी के वक्त इन लड़कों के पास से किसी प्रकार का हथियार नहीं मिला. साहिल की उम्र 15 साल है और यासीन की 16 साल.

मसूद अजहर ने दी थी ट्रेनिंग
बीएसएफ और आर्मी के जॉइंट ऑपरेशन में सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी मिली है. बीएसएफ सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक दोनों गाइड पाक अधिकृत कश्मीर के रहने वाले हैं. एक का नाम अहसान खुर्शीद है जबकि दूसरे का नाम फैसल हुसैन आवान है. दोनों से पूछताछ में इस बात का खुलासा हुआ है कि जैश के सरगना मसूद अजहर और उसके भाई ने पाक अधिकृत कश्मीर में आकर दोनों को भारत के अंदर घुसपैठ कराने के लिए दो साल पहले ट्रेनिंग दी थी.

Advertisement

दोनों से चल रही है पूछताछ
ये दोनों लाइन ऑफ कंट्रोल के पास भारत के अंदर आतंकियों की घुसपैठ कराने में रूट के लिए मदद करते थे. फिलहाल खुफिया एजेंसियां, आर्मी और बीएसएफ की जॉइंट टीम दोनों से पूछताछ कर रही हैं.

उरी हमले के बाद बढ़ी चौकसी
आपको बता दें कि हाल में उरी में आर्मी कैंप पर हुए आतंकी हमले में सेना के 18 जवानों की मौत हो गई थी. इस घटना के बाद से पूरे कश्मीर में सुरक्षा बलों को अलर्ट कर दिया गया है. सुरक्षा बल दिनरात चौकसी में लगे हुए हैं. सीमा पर बीएसएफ को भी अलर्ट कर दिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement