Advertisement

चीन के कारखाने में विस्फोट से दो की मौत, तीन घायल

चीन के अनहुई प्रांत में एक कारखाने में आग लगने के बाद विस्फोट हो गया. इस घटना में कम से कम दो व्यक्तियों की मौत हो गई. जबकि तीन अन्य लोग घायल हो गए.

अभी तक तीन लोगों को आग से बचाया गया है अभी तक तीन लोगों को आग से बचाया गया है
परवेज़ सागर/BHASHA
  • बीजिंग,
  • 09 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 4:09 PM IST

चीन के अनहुई प्रांत में एक कारखाने में आग लगने के बाद विस्फोट हो गया. इस घटना में कम से कम दो व्यक्तियों की मौत हो गई. जबकि तीन अन्य लोग घायल हो गए.

शिन्हुआ समाचार एजेंसी के हवाले से आ रही खबर के मुताबिक विस्फोट की घटना सुचेंग काउंटी के तांगशु टाउनशिप के एक इंडस्टि्रयल पार्क में एक कारखाने में मंगलवार अपरान्ह हुई. धमाके की आवाज से पूरा इलाका दहल उठा.

Advertisement

इस घटना में दो लोगों की मौत हो गई. हालांकि अब तक तीन लोगों को बचाया गया है. लेकिन 11 लोग अभी भी लापता हैं. जिनके बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है. पुलिस उनकी तलाश कर रही है.

घटना के बाद पुलिस ने घटनास्थल की घेराबंदी कर दी है. अग्निशामक दल आग पर काबू पाने की लगातार कोशिश कर रहा है. राहत कार्य आग के बुझने पर आगे बढ़ाया जाएगा. कारखाने के आस-पास सभी रास्तों को सुरक्षा के लिहाज से बंद कर दिया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement