Advertisement

Redmi K20 Pro का जलवा, पहली सेल में बिके 2 लाख से भी ज्यादा यूनिट्स

हाल ही में शाओमी ने रेडमी ब्रांड के तहत Redmi K20 सीरीज को लॉन्च किया था. अब जानकारी मिली है कि K20 Pro स्मार्टफोन को पहली सेल में बेहतरीन प्रतिक्रिया मिली है.

Redmi K20 Pro Redmi K20 Pro
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 जून 2019,
  • अपडेटेड 10:37 AM IST

Xiaomi के सब ब्रांड Redmi द्वारा हाल ही में Redmi K20 Pro को लॉन्च किया गया था. K20 Pro को कंपनी ने हाल ही में लॉन्च हुए दूसरे फ्लैगशिप प्रोडक्ट्स जैसे- OnePlus 7 Pro और सैमसंग Galaxy S10 से मुकाबले के बीच उतारा है. इसे चीन में पिछले हफ्ते ही लॉन्च किया गया है और लॉन्च के बाद इसकी पहली सेल रखी गई थी. अब चीनी माइक्रोब्लॉगिंग साइट वीबो पर जारी किए गए एक पोस्टर के मुताबिक पहली सेल में चीन में इस स्मार्टफोन के 2 लाख से भी ज्यादा यूनिट्स की बिक्री हुई है. हमें भारत में भी इस स्मार्टफोन को ऐसी ही प्रतिक्रिया मिलने की पूरी उम्मीद है.

Advertisement

Xiaomi इंडिया ने कंफर्म किया है कि Redmi K20 और Redmi K20 Pro स्मार्टफोन्स को जल्द ही भारत में लॉन्च किया जाएगा. फिलहाल इस स्मार्टफोन के लॉन्चिंग की तारीख सामने नहीं आई है, लेकिन हमें उम्मीद है कि इसे जून के महीने में ही लॉन्च किया जा सकता है. बहरहाल वीबो पर जारी एक पोस्टर से ये पता चला है कि पहली सेल के दौरान Redmi K20 Pro के 2 लाख से भी ज्यादा यूनिट्स 2 घंटे से भी कम समय में बिक गए. इस फोन को चीन में 10AM को सेल में उपलब्ध कराया गया था और 11:30AM तक स्टॉक खाली हो चुका था. चीन में इसकी अगली सेल 4 जून को है.

कीमत की बात करें तो चीन में Redmi K20 के 6GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1999 Yuan (लगभग 20,000 रुपये) और  6GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 2099 Yuan (21,000 रुपये) रखी गई है. दूसरी तरफ Redmi K20 Pro की बात करें तो इसकी शुरुआती कीमत 2499 Yuan (लगभग 25,000 रुपये) रखी गई है. ये कीमत बेस वेरिएंट 6GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट की है. वहीं इसके 8GB/128GB और 8GB/256GB वेरिएंट्स की कीमत क्रमश: 2799 Yuan (लगभग 28,000 रुपये) और  2999 Yuan (लगभग 30,000 रुपये) रखी गई है.   

Advertisement

चर्चा है कि इन दोनों स्मार्टफोन्स को भारत में Poco F2 और Poco F2 Pro के तौर पर उतारा जा सकता है. स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो Redmi K20 में स्नैपड्रैगन 710 और Redmi K20 Pro में फ्लैगशिप स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर दिया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement