Advertisement

सावधानः गाजियाबाद में घूम रहा है 'सम्मोहन गैंग'

गाजियाबाद में हिप्नोटाइज कर लूटपाट का एक अनोखा मामला सामने आया है. यहां एक महिला और उसकी भतीजी को दो बदमाशों ने हिप्नोटाइज कर उनसे दो लाख रूपये के गहने लूट लिए.

हिप्नोटाइज कर महिला और उसकी भतीजी से लूट लिए लाखों के गहने हिप्नोटाइज कर महिला और उसकी भतीजी से लूट लिए लाखों के गहने
तनसीम हैदर/राहुल सिंह
  • गाजियाबाद,
  • 28 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 1:02 PM IST

गाजियाबाद में हिप्नोटाइज कर लूटपाट का एक अनोखा मामला सामने आया है. यहां एक महिला और उसकी भतीजी को दो बदमाशों ने हिप्नोटाइज कर उनसे दो लाख रुपये के गहने लूट लिए. लूट के इस अनोखे मामले से पुलिस भी सकते में है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

साहिबाबाद के सेक्टर-3 स्थित नौतम अपार्टमेंट में रहने वाली एक महिला के साथ अजीब तरह से लूटपाट का मामला सामने आया है. पीड़ित महिला और उसकी भतीजी रोजाना की तरह दूध लेने के लिए घर से निकली थी. तभी दो युवकों ने महिला से एक पता पूछा. पता नहीं मालूम होने की बात कहकर महिला और उसकी भतीजी आगे बढ़ गए.

Advertisement

वापस आते वक्त दोनों युवक महिला को फिर मिल गए और उनसे एक रूपया मांगने लगे. महिला ने युवकों को एक रूपये का सिक्का दिया ही था कि अचानक महिला ने खुद-ब-खुद अपने शरीर के सारे गहने उतार कर उन्हें सौंप दिए. इतना ही नहीं महिला की भतीजी ने भी अपनी चेन और ईयरिंग उतारकर बदमाशों के हवाले कर दी. जिसके बाद दोनों बदमाश वहां से रफूचक्कर हो गए.

घटना के बाद दोनों ने घर आकर परिजनों को इसकी जानकारी दी. दिनदहाड़े हुई इस वारदात से परिजनों के होश उड़ गए. पीड़ित महिला के पति को यह हिप्नोटाइज कर लूटपाट का मामला लग रहा है. फिलहाल पीड़िता के पति ने पुलिस में घटना की शिकायत की है. पुलिस भी लूट के इस अनोखे तरीके से हैरान है.

जाहिर है इससे पहले भी दिल्ली एनसीआर में सम्मोहन के जरिए लूटपाट की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं. पुलिस इस मामले में तफ्तीश तो करती है लेकिन अभी तक पुलिस को इस गिरोह का कोई सुराग नहीं मिला है. यह गैंग बेहद ही शातिर तरीके से महिलाओं के साथ लूटपाट की घटनाओं को खुलेआम अंजाम दे रहा है. वहीं महिलाओं के साथ हो रही लूटपाट से महिला सुरक्षा के दावे पर भी सवाल उठना लाजमी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement