गैंगवार से दहली दिल्ली, एक ही रात में 2 वारदात, चली 50 गोलियां, 2 की मौत

रविवार की रात गैंगवार से दिल्ली दहल उठी. राजधानी में महज दो किमी के अंदर हुई 2 वारदात में 2 लोगों की मौत हो गई. इस दौरान बदमाशों ने करीब 50 गोलियां चलाईं. पहली वारदात ब्रह्मपुरी में हुई, तो दूसरी भजनपुरा में. दोनों ही वारदात को अंजाम देकर बदमाश फरार हो गए. पुलिस दोनों ही मामलों में जांच कर रही है.

Advertisement
भजनपुरा के विजय पार्क इलाके में गैंगवार (इनसेट में मृतक आरिफ) भजनपुरा के विजय पार्क इलाके में गैंगवार (इनसेट में मृतक आरिफ)
मुकेश कुमार/चिराग गोठी
  • नई दिल्ली,
  • 23 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 12:37 PM IST

रविवार की रात गैंगवार से दिल्ली दहल उठी. राजधानी में महज दो किमी के अंदर हुई 2 वारदात में 2 लोगों की मौत हो गई. इस दौरान बदमाशों ने करीब 50 गोलियां चलाईं. पहली वारदात ब्रह्मपुरी में हुई, तो दूसरी भजनपुरा में. दोनों ही वारदात को अंजाम देकर बदमाश फरार हो गए. पुलिस दोनों ही मामलों में जांच कर रही है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, राजधानी के ब्रह्मपुरी के गली नंबर सात में रात करीब दस बजे सीलमपुर निवासी वाजिद और फैज सड़क पर खड़े होकर बात कर रहे थे. इसी दौरान दो बाइक पर हेलमेट लगाए चार बदमाश पहुंचे. उन्होंने दोनों पर दनादन गोलियां बरसानी शुरू कर दी. इसमें वाजिद को आठ गोलियां लगी. फैज जान बचाकर भागा.

बदमाशों ने उसका पीछा किया. उसे घेर कर चार गोलियां मार दी. इस घटना में वाजिद की मौत हो गई, वहीं फैज गंभीर रूप से घायल है. उसे जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. शुरुआती जांच में पुलिस को आपसी रंजिश की आशंका है. स्थानीय लोग इसे गैंगवार बता रहे हैं. वाजिद पर पहले से कई मामले दर्ज थे.

दूसरी वारदात दिल्ली के भजनपुरा के विजय पार्क इलाके में हुई. यहां मो. आरिफ को गोलियों से भूना दिया गया. रात करीब 1 बजे आरिफ अपने घर के बाहर मौजूद था. तभी कुछ बदमाश आए और ताबड़तोड़ आरिफ पर गोलियां बरसा दी. लोगों की मानें तो 20 से 25 गोलियों आरिफ को मारी गई. हमलावर मौत के बाद उसे गोली मारते रहे.

Advertisement

मृतक की पहचान 23 साल के आरिफ उर्फ राजा के तौर पर हुई. मौके पर पहुंची पुलिस को 18 खाली खोखे मिले हैं. आरिफ जींस की सिलाई का काम करता था. उसकी बहन ने पुलिस को बताया कि आरिफ को किसी का कॉल आया था, जिसे सुनते ही वह घर के बाहर निकला. तभी उस पर गोलियां दागी गईं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement