Advertisement

J-K: सुरक्षाबलों ने सोपोर में दो आतंकियों को मार गिराया

जम्मू कश्मीर सुरक्षाबलों ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए बारामूला के सोपोर में दो आतंकियों को मार गिराया है.

सांकेतिक तस्वीर (फाइल फोटो-पीटीआई) सांकेतिक तस्वीर (फाइल फोटो-पीटीआई)
अशरफ वानी
  • श्रीनगर,
  • 13 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 9:34 AM IST

जम्मू कश्मीर के सोपोर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में गुरुवार को दो आतंकी मार गिराए गए हैं. फिलहाल इलाके में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है और सर्च ऑपरेशन जारी है.

उत्तर कश्मीर के बारामूला जिले में सोपोर के  ब्राथ कलां क्षेत्र में बुधवार शाम सुरक्षाबलों ने आतंकियों के मौजूद होने की सूचना के आधार पर कॉर्डन एंड सर्च ऑपरेशन (CASO) शुरू किया. सेना, स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप, जम्मू कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ ने शाम को संयुक्त साझा अभियान  चलाया. इस बीच इलाके के निकलने वाले रास्तों को सील कर दिया गया और तमाम घरों में सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया.

Advertisement

जैसे ही सुरक्षाबलों के जवान उस मकान तक पहुंचे जहां आतंकी छिपे हुए थे तो आतंकियों ने फायरिंग कर दी. देर शाम तक दोनों तरफ से फायरिंग के बाद रात में अंधेरा होने के कारण सुरक्षाबलों को ऑपरेशन रोकना पड़ा. लेकिन सुबह फिर दोनो तरफ से फायरिंग शुरू हो गई. फिलहाल इस मुठभेड़ में दो आंतकियों का सफाया हुआ है जबकी सुरक्षाबलों को कोई हानि नहीं हुई है.

गौरतलब है कि घाटी में सुरक्षाबलों के जवान लगातार आतंक विरोधी अभियान छेड़े हुए हैं. इस साल कश्मीर में 235 आतंकी मारे गए हैं, जिसमें ज्यादातर आतंकी स्थानीय हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement