Advertisement

गुडगांवः पकड़े गए दो कुख्यात वाहन चोर, कई बाइक बरामद

हरियाणा के गुडगांव में पुलिस ने दो ऐसे शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है, जो पलक झपकते ही बाइक उड़ा ले जाते थे. अगर इनके रास्ते में कोई आ जाए तो ये गोली चलने से भी नहीं चूकते थे. मुकेश और इरशाद नाम के इन दोनों बदमाशों ने काफी दिनों से पुलिस के नाक में दम कर रखा था.

पुलिस ने आरोपियों के पास से 8 बाइक भी बरामद की हैं पुलिस ने आरोपियों के पास से 8 बाइक भी बरामद की हैं
परवेज़ सागर/अनुज मिश्रा
  • गुडगांव,
  • 21 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 1:55 PM IST

हरियाणा के गुडगांव में पुलिस ने दो ऐसे शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है, जो पलक झपकते ही बाइक उड़ा ले जाते थे. अगर इनके रास्ते में कोई आ जाए तो ये गोली चलने से भी नहीं चूकते थे. मुकेश और इरशाद नाम के इन दोनों बदमाशों ने काफी दिनों से पुलिस के नाक में दम कर रखा था.

गुडगांव पुलिस ने इन दोनों को एक गुप्त सूचना के आधार पर धर दबोचा. 19 दिसंबर की रात क्राइम यूनिट-5, सोहना को गुप्त सूचना मिली कि दो व्यक्ति अवैध हथियार सहित सोहना के पास महेन्द्रवाडा रोड पर लूट करने की फिराक में खडे हैं. सूचना मिलते ही पुलिस टीम बदमाशों को पकडने के लिए निकल पड़ी.

Advertisement

पुलिस जैसे ही मौके पर पहुंची बदमाश भागने की कोशिश करने लगी लेकिन पुलिस ने भागकर उन्हें धरदबोचा. पुलिस ने तलाशी के दौरान बदमाशों के पास से एक देशी कट्टा, एक कारतूस और एक चोरी की मोटर साइकिल बरामद की है.

पूछताछ में पुलिस को पता चला कि बरामद मोटर साइकिल आरोपियों ने गढी हरसरू रेलवे स्टेशन से चोरी की थी. बाद में इनकी निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की 8 मोटर साइकिलें बरामद की. अब पुलिस आरोपियों से और पूछताछ कर रही है. पुलिस को उम्मीद है कि इन लोगों से पूछताछ में वाहन चोरी के कई मामले खुल सकते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement