Advertisement

बड़ी वारदात को अंजाम देने के फिराक में आए दो शातिर बदमाश गिरफ्तार

फरीदाबाद पुलिस की क्राइम ब्रांच ने आठ हत्या कर चुके दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. दोनों 12 साल सजा काटने के बाद लगभग तीन महीने पहले ही जेल से पैरोल पर आए थे. इस बार दिल्ली के संगम विहार में बड़ी गैंगवार करने की फिराक में थे. फरीदाबाद पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद गैंगवार होने से बच गई.

आठ हत्या कर चुके दो बदमाशों गिरफ्तार आठ हत्या कर चुके दो बदमाशों गिरफ्तार
मुकेश कुमार/तनसीम हैदर
  • फरीदाबाद,
  • 13 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 5:24 PM IST

फरीदाबाद पुलिस की क्राइम ब्रांच ने आठ हत्या कर चुके दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. दोनों 12 साल सजा काटने के बाद लगभग तीन महीने पहले ही जेल से पैरोल पर आए थे. इस बार दिल्ली के संगम विहार में बड़ी गैंगवार करने की फिराक में थे. फरीदाबाद पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद गैंगवार होने से बच गई.

जानाकारी के मुताबिक, फरीदाबाद पुलिस ने इनके कब्जे से एक सेंट्रो कार, 5 पिस्टल, 1 रिवॉल्वर, एक कट्टा और 46 कारतूस बरामद किए हैं. दोनों अपराधियों का नाम चंद्रप्रकाश और आस मोहम्मद है, जो दिल्ली के संगम विहार के रहने वाले हैं. ये गैंगस्टर दीपक पंडित के गुर्गे हैं. दिल्ली में एक बहुत बड़ी बारदात को अंजाम देने की फिराक में थे.

पुलिस के मुताबिक, दिल्ली में कम से कम 20 लोगों की हत्या करने के लिए यूपी के अलीगढ से एक सेंट्रो कार में सवार हो कर फरीदाबाद के रास्ते से दिल्ली की सीमा में घुसने की फिराक में थे. इनके पास भारी संख्या में असलहा और बारूद था. उसी समय पुलिस को इनके बारे में खुफिया सूचना मिली, जिसके बाद इन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.

पुलिस ने इनके कब्जे से 5 रिवॉल्वर, 1 पिस्तौल, 1 देसी कट्टा और 46 कारतूस बरामद किए है. दरअसल दीपक पंडित और रवि गंगवाल के बीच अवैध कारोबार को लेकर दुश्मनी थी. इसलिए दीपक ने रवि के लोगों को मारने के लिए ये खौफनाक प्लान बनाया था. लेकिन इस बीच फरीदाबाद पुलिस को मिली खबर के बाद इनके मंसूबे पर पानी फिर गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement