Advertisement

कोलकाता एयरपोर्ट पर 37 लाख की नई करेंसी के साथ दो गिरफ्तार

कोलकाता एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने दो लोगों को तकरीबन 37 लाख रुपये की नई करेंसी के साथ गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपी कोलकाता से बैंकाक जा रहे थे. कस्टम अधिकारियों ने आयकर विभाग को मामले की सूचना दे दी है.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
मनोज्ञा लोइवाल
  • कोलकाता,
  • 23 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 2:19 PM IST

कोलकाता एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने दो लोगों को तकरीबन 37 लाख रुपये की नई करेंसी के साथ गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपी कोलकाता से बैंकाक जा रहे थे. कस्टम अधिकारियों ने आयकर विभाग को मामले की सूचना दे दी है.

गिरफ्त में आए आरोपियों में से एक आरोपी राजस्थान और दूसरा आरोपी दिल्ली का रहने वाला है. कस्टम अधिकारियों ने इस बारे में बताया कि सुरक्षा जांच के दौरान एक आरोपी के सामान से 34 लाख रुपये और दूसरे के पास से 2 लाख 94 हजार रुपये नई करेंसी में बरामद हुए. बरामद रकम को जब्त कर लिया गया है.

Advertisement

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्हें यह रकम बैंकाक एयरपोर्ट पर एक शख्स को देनी थी. कस्टम विभाग रकम के तार हवाला से जुड़े होने की आशंका जता रहा है. फिलहाल आरोपियों से पूछताछ जारी है. कस्टम अधिकारी आयकर विभाग की टीम का इंतजार कर रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement