Advertisement

योगी के सीएम बनते ही इलाहाबाद में दो बूचड़खाने सील

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और खुद योगी आदित्यनाथ ने चुनाव प्रचार के दौरान लगातार इस मुद्दे को उठाते रहे हैं. बीजेपी ने यह ऐलान किया था कि वह सरकार बनने के बाद यूपी में बूचड़खाने को बंद करवाएगी.

इलाहाबाद में बूचड़खाने सील इलाहाबाद में बूचड़खाने सील
मोहित ग्रोवर
  • नई दिल्ली,
  • 20 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 4:20 PM IST

रविवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद सोमवार को योगी आदित्यनाथ ने कामकाज संभाला. योगी के सीएम बनने के बाद सोमवार को इलाहाबाद नगर निगम ने दो बूचड़खानों को सील करवा दिया है.

गौरतलब है कि बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और खुद योगी आदित्यनाथ ने चुनाव प्रचार के दौरान लगातार इस मुद्दे को उठाते रहे हैं. बीजेपी ने यह ऐलान किया था कि वह सरकार बनने के बाद यूपी में बूचड़खाने को बंद करवाएगी.

Advertisement

पहले दिन ही एक्शन शुरू
कामकाज संभालने के बाद पहले दिन ही योगी आदित्यनाथ सभी सचिवों के साथ बैठक करेंगे, वहीं जल्द ही सभी मंत्रियों के विभागों का भी बंटवारा हो सकता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement