Advertisement

हरियाणाः लाखों के गांजा समेत दो तस्कर गिरफ्तार

हरियाणा के फरीदाबाद में क्राइम ब्रांच की टीम ने दिल्ली से लगी राज्य की सीमा पर दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया. उनके पास से 42 किलो गांजा बरामद किया गया.

पुलिस दोनों तस्करों से पूछताछ कर रही है पुलिस दोनों तस्करों से पूछताछ कर रही है
परवेज़ सागर/BHASHA
  • फरीदाबाद,
  • 31 मई 2016,
  • अपडेटेड 5:55 PM IST

हरियाणा के फरीदाबाद में क्राइम ब्रांच की टीम ने दिल्ली से लगी राज्य की सीमा पर दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया. उनके पास से 42 किलो गांजा बरामद किया गया.

फरीदाबाद पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम को खबर मिली थी कि लाखों रुपये का गांजा बदरपुर बॉर्डर के रास्ते फरीदाबाद लाया जा रहा है. सूचना के आधार टीम ने बॉर्डर पर जाल फैलाया. और मंगलवार को दो लोगों को 42 किलो गांजा के साथ गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement

पकड़े गए तस्करों की पहचान संतोष और मनोज के रूप में की गई है. पुलिस के अनुसार आरोपी बिहार से गांजा लाकर फरीदाबाद की अवैध कालोनियों में बेचने का काम करते हैं. उनके साथ कई लोगों के शामिल होने की आशंका है.

पुलिस पकड़े गए तस्करों से पूछताछ कर रही है. बताया जा रहा है कि बरामद किए गए गांजा की कीमत बाजार में लाखों रुपये में हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement