Advertisement

फिरौती के लिए 3 साल की मासूम का अपहरण, चार्जर के तार से घोंटा गला

मुंबई में अपहरण कर फिरौती मांगे जाने का एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां दो नाबालिग छात्रों ने फिरौती के लिए पहले तो एक 3 साल की बच्ची का अपहरण किया और फिर मोबाइल चार्जर की तार से मासूम का गला घोंटकर हत्या कर दी.

1 करोड़ की फिरौती के लिए किया मासूम का कत्ल 1 करोड़ की फिरौती के लिए किया मासूम का कत्ल
राहुल सिंह
  • मुंबई,
  • 26 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 10:14 AM IST

मुंबई में अपहरण कर फिरौती मांगे जाने का एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां दो नाबालिग छात्रों ने फिरौती के लिए पहले तो एक 3 साल की बच्ची का अपहरण किया और फिर मोबाइल चार्जर की तार से मासूम का गला घोंटकर हत्या कर दी. पुलिस ने दोनों नाबालिग आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, मामला मुंबई के नागपाड़ा इलाके का है. गिरफ्त में आए दोनों नाबालिग साउथ मुंबई कॉलेज के छात्र हैं. वारदात का मुख्य आरोपी अशफाक (बदला हुआ नाम) मृतका के पड़ोस में ही रहता था. पुलिस के अनुसार, आरोपियों ने एक करोड़ रुपये की फिरौती के लिए मासूम का अपहरण किया था. आरोपियों ने वारदात वाले दिन मासूम बच्ची को बेहोश करने के लिए उसे क्लोरोफार्म सुंघाया.

Advertisement

बच्ची के बेहोश होने के बाद उसकी नाक से खून बहने लगा, जिससे घबराकर आरोपियों ने मोबाइल चार्जर की तार से उसका गला घोंटकर हत्या कर दी. आरोपियों ने मासूम की लाश को एक पॉलीथीन में डालकर बिल्डिंग की छत पर रखे वॉटर टैंक के पास छुपा दिया था. पुलिस ने बताया कि शुरुआती जांच में ही उन्हें अशफाक पर शक हो गया था और फिर सख्ती से पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया.

डीसीपी मनोज कुमार शर्मा ने बताया कि अशफाक ने अपने एक साथी के साथ मिलकर एक करोड़ रुपये की फिरौती के लिए बच्ची का अपहरण किया था. अशफाक मृतका के कारोबारी पिता के लाइफस्टाइल से काफी प्रभावित था. 19 दिसंबर यानी बच्ची के अपहरण के एक दिन बाद से ही मृतका के पिता को फिरौती के लिए कॉल आने लगी थी. आरोपियों ने मृतका के पिता को 24 बार अलग-अलग नंबरों से फोन किया था. डीसीपी ने बताया कि जब कथित नंबरों की जांच की गई तो उसमें से ज्यादातर नंबर फर्जी पते पर दर्ज थे. एक करोड़ रुपये फिरौती मांगे जाने के बाद 28 लाख रुपये की रकम पर बात तय हो गई.

Advertisement

नाबालिग आरोपियों ने बिल्कुल फिल्मी स्टाइल में मृतका के पिता को फिरौती की रकम लेकर रेलवे स्टेशन बुलाया और वहां एक बताए गए ठिकाने पर रकम रखकर जाने के लिए कहा. जिसके बाद पुलिस ने रकम लेने पहुंचे दोनों आरोपियों को धर दबोचा. अशफाक ने पूछताछ में बताया कि जिस दिन उन्होंने बच्ची का अपहरण किया था, उसकी उसी दिन हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने अशफाक की निशानदेही पर मासूम का शव मृतका के घर से महज 30 फिट की दूरी पर बने वॉटर टैंक के पास से बरामद कर लिया. फिलहाल पुलिस दोनों नाबालिग आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement