Advertisement

कश्मीर के शोपियां में दो आतंकवादी ढेर

कश्मीर के शोपियां जिले के पुलिस अधीक्षक अल्ताफ खान ने बताया कि दक्षिणी कश्मीर के शोपियां जिले में सुरक्षा बलों के साथ हुई मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए है. दरअसल यह लड़ाई तब शुरू हुई जब सुरक्षा बलों को शोपियां के हेफ शेरमल इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में खुफिया जानकारी मिली.

aajtak.in
  • श्रीनगर,
  • 25 फरवरी 2015,
  • अपडेटेड 1:03 PM IST

कश्मीर के शोपियां जिले के पुलिस अधीक्षक अल्ताफ खान ने बताया कि दक्षिणी कश्मीर के शोपियां जिले में सुरक्षा बलों के साथ हुई मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए है. दरअसल यह लड़ाई तब शुरू हुई जब सुरक्षा बलों को शोपियां के हेफ शेरमल इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में खुफिया जानकारी मिली.

पुलिस और सेना की एक संयुक्त टीम ने इलाके में तलाशी अभियान शुरू किया. अभियान के दौरान आतंकवादियों ने गोलीबारी कर दी जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई. खान ने बताया कि अभियान को रात में रोक दिया गया लेकिन सुबह फिर से मुठभेड़ शुरू हो गई. इसमें दो आतंकवादी मारे गए.

पुलिस अधीक्षक ने कहा, हमें लगता है कि एक आतंकवादी और मौजूद है और मुठभेड़ अभी जारी है. अधिकारी ने बताया कि मारे गए आतंकवादियों की पहचान और उनके संगठन का भी अभी तक पता नहीं चला है.

Advertisement

- इनपुट भाषा

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement