Advertisement

कप्तानी छोड़ने से घटेगी धोनी की ब्रांड वैल्यू, दो साल में दिखेगा असर

महेंद्र सिंह धोनी के अचानक कप्तानी छोड़ने से उनकी कमाई पर खासा असर पड़ सकता है. धोनी की ब्रैंड वैल्यू कम हो सकती है. मौजूदा समय में धोनी किसी भी प्रोडक्ट्स को एंडॉर्समेंट के लिए 8 से 12 करोड़ रुपये सालाना लेते हैं.

महेंद्र सिंह धोनी महेंद्र सिंह धोनी
अमित रायकवार
  • नई दिल्ली,
  • 09 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 12:37 PM IST

महेंद्र सिंह धोनी के अचानक कप्तानी छोड़ने से उनकी कमाई पर खासा असर पड़ सकता है. धोनी की ब्रैंड वैल्यू कम हो सकती है. मौजूदा समय में धोनी किसी भी प्रोडक्ट्स के एंडॉर्समेंट के लिए 8 से 12 करोड़ रुपये सालाना लेते हैं.

कम हो सकती है धोनी की कमाई
धोनी ने रांची जैसे छोटे शहर से उठकर आसमान की ऊंचाइयों को छुआ. अपने क्रिकेट करियर के दौरान उन्होंने कई मुश्किलों को पार किया और शिखर पर पहुंचे. जिसकी वजह से उन्हें करोड़ों देशवासियों का प्यार मिला और बाजार ने उन्हें हाथोहाथ लिया. सिर्फ विज्ञापन से धोनी की सालाना कमाई 120-150 करोड़ रुपये हो जाती है.

Advertisement

धोनी की सालाना कमाई 120-150 करोड़ रहती है
भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे सफल कप्तानों में से एक रहे धोनी की सालाना कमाई 120 से 150 करोड़ रुपये रहती है. कप्तानी छोड़ने के बाद अब धोनी की इस कमाई में गिरावट हो सकती है. फोर्ब्स मैगजीन की 2016 की फैब 40 लिस्ट में धोनी की ब्रैंड वैल्यू 2015 के 2.1 करोड़ डॉलर से घटकर 2016 में 1.1 करोड़ डॉलर रह गई थी. इस बीच, उनकी आईसीसी रैंकिंग भी पांच से घटकर 10 हो गई थी. इसके बावजूद ग्लोबल एथलीटों की इस लिस्ट के टॉप 10 में जगह बनाने वाले वह इकलौते भारतीय थे. दुनिया के टॉप 10 खिलाड़ियों में पहले पायदान पर स्विट्जरलैंड के टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर हैं. फेडरर की ब्रांड वैल्यू 36 मिलियन डॉलर है. इस लिस्ट में अर्जेंटीना के फुटबॉलर लियोन मेसी भी शामिल हैं और आठवें पायदान पर हैं.

Advertisement

दो साल बाद दिखाई देगा असर
एक्सपर्ट्स के मुताबिक धोनी जब तक कप्तान थे, उनकी आवाज की खनक और असर अलग था. इसका असर अब विज्ञापन पर भी जरूर पड़ेगा. वैसे इसका असर तुरंत नहीं पड़ेगा. किसी भी ब्रांड के साथ करार अमूमन कम से कम एक-दो साल के लिए होता है. ऐसे में जब ये करार खत्म हो जाएंगे, तब इसका असर देखने को मिलेगा. ऐसा राहुल द्रविड़ और सौरव गांगुली के साथ भी हुआ था. कप्तानी छोड़ने के बाद इन दोनों खिलाड़ियों की ब्रांड वैल्यू कम हो गई थी.

भारत के सबसे कामयाब कप्तान रहे हैं धोनी
महेंद्र सिंह धोनी इकलौते ऐसे कप्तान हैं, जिन्होंने आईसीसी की तीनों बड़ी ट्रॉफी पर कब्जा जमाया है. धोनी की कप्तानी में भारत ने साल 2007 में आईसीसी का पहला टी-टवेंटी वर्ल्ड कप जीता. इसके बाद साल 2011 में 50 ओवरों का वर्ल्ड कप और 2013 में आईसीसी चैंपियन्स ट्रॉफी का खिताब वे अपने नाम कर चुके हैं.

धोनी के ब्रॉन्ड
महेंद्र सिंह धोनी 15 ब्रॉन्डों को एंडोर्स करते हैं. एक्साइड लाइफ इंश्योरेंस, रिवाइटल, गल्फ ऑयल, लेज, टीवीएस स्टार सिटी, लावा मोबाइल, ग्रैंड मिडवेस्ट ग्रुप (दुबई), ओरियंट फैन, बूस्ट मैकडोवेल्स नंबर वन, सोनाटा घड़ी, बिग बाजार, स्पार्टन, डाबर च्यवनप्राश, मैसूर सेंडल सोप शामिल हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement