Advertisement

बिहार: दो लोगों को बदमाशों ने मारी गोली

बिहार में रोहतास के डालमिया नगर में गुरुवार सुबह अपराधियों ने दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी. इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क पर जाम लगा दिया. दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पुलिस मामले की जांच कर रही है.

दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई
BHASHA
  • रोहतास,
  • 29 अक्टूबर 2015,
  • अपडेटेड 8:11 PM IST

बिहार के रोहतास के डालमिया नगर में गुरुवार सुबह अपराधियों ने दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी. इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क पर जाम लगा दिया. दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पुलिस मामले की जांच कर रही है.

जानकारी के मुताबिक, मौनिया बिगहा गांव निवासी विनोद सोनी अपनी दुकान खोलने रत्तु बिगहा जा रहे थे. विनोद की रास्ते में मथुरी गांव निवासी चंदन पासवान से मुलाकात होने पर रुककर उनसे बात करने लगे. तभी अपराधियों ने उन पर अंधाधुंध गोलीबारी कर दी.

थाना प्रभारी राम इकबाल ने बताया कि मृतकों के नाम चंदन पासवान और विनोद सोनी हैं. चंदन की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि विनोद ने इलाज के क्रम में अस्पताल में दम तोड़ दिया. घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया.

पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा उचित कार्रवाई और मुआवजा का आश्वासन दिए जाने पर सड़क जाम समाप्त हुआ. पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला सदर अस्पताल भेज दिया है. मृतक चंदन की हत्या गैंगवार में किए जाने की आशंका व्यक्त की गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement