बढ़ाना चाहते हैं टाइपिंग स्पीड, तो अपनाएं ये आसान तरीके

आज किसी भी नौकरी के लिए आवेदन करने के लिए टाइपिंग स्पीड का अच्छा होना बेहद जरूरी है. अगर आपकी टाइपिंग स्पीड अभी भी बढ़िया नहीं है तो अपनाएं ये तरीके...

Advertisement
प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो
मोहित पारीक
  • ,
  • 30 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 1:25 PM IST

कम्प्यूटर और लैपटॉप पर काम करने के लिए टाइपिंग स्पीड का बेहतर होना बेहद जरूरी है और सरकारी नौकरी हासिल करने में भी इसका अहम योगदान होता है. अच्छी स्पीड होने पर नौकरी मिलने में आसानी हो जाती है. अगर आपकी टाइपिंग स्पीड अच्छी नहीं है तो चिंता ना करें. यहां हम आपको बता रहे हैं ऐसे तरीकों के बारे में जिससे मिलेगी आपको स्पीड बढ़ाने में मदद...

Advertisement

जब बॉस का चिल्लाना बन जाए डेली रूटीन, तो यूं रखें खुद को कूल

1. अगर आप कंप्यूटर पर तेज स्पीड से टाइपिंग करना चाहते हैं तो आपको कीबोर्ड के लेटर्स का ज्ञान होना बहुत ही जरूरी है. क्योंकि जब तक ये पता नहीं होगा कि कीबोर्ड में कौन सा लेटर कहां है तब तक आपकी स्पीड नहीं बन सकती.

2. अगला कदम सही तरीके से उंगलियों को कीबोर्ड पर रखने का है. सही तरीके से आपके दोनों हाथों की पहली उंगलिया F और J पर रखी होनी चाहिए ऐसा करने से बाकी सारी उंगलिया अपने आप सही जगह पड़ने लगेंगी.

कितने भी हो स्किल्ड, ऑफिस के पहले दिन भूलकर भी ना करें ये गलतियां

3. प्रैक्टिस से ही इंसान परफेक्ट बनता है इसलिए अगर आप कीबोर्ड के सभी लेटर्स को अच्छे से पहचान चुकें है तो अब जरूरत है रोजाना 1-2 घंटे प्रैक्टिस करने की.

Advertisement

4. इसके अलावा भी कुछ जाने माने टाइपिंग सॉफ्टवेयर हैं जैसे (www.keybr.com), (speedtypingonline.com), (typingstudy.com). इनकी मदद से आप आसानी से टाइपिंग स्पीड बढ़ा सकते हैं.

जब बॉस का चिल्लाना बन जाए डेली रूटीन, तो यूं रखें खुद को कूल

5. आपको जानकर थोड़ा अजीब जरूर लग सकता है लेकिन कई बार आपके बैठने का तरीका भी आपकी स्पीड पर असर डालता है. इसलिए टाइपिंग करते समय हमेशा पैरों को फर्श पर और अपनी कलाई को कीबोर्ड के पास रखना चाहिए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement