Advertisement

U-19 वर्ल्ड कपः न्यूजीलैंड को हराकर फाइनल में पहुंचा भारत

ऑस्ट्रेलिया के टॉनी आयरलैंड स्टेडियम में अंडर-19 वर्ल्डकप के तहत खेले जा रहे सेमीफाइनल मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को 9 रनों से हराकर फाइनल में जगह बना लिया है.

उन्मुक्त चांद उन्मुक्त चांद
aajtak.in
  • टाउंसविल/ऑस्ट्रेलिया,
  • 23 अगस्त 2012,
  • अपडेटेड 4:16 PM IST

सलामी बल्लेबाज प्रशांत चोपड़ा (52) की शानदार बल्लेबाजी और उसके बाद गेंदबाजों के बढ़िया प्रदर्शन की बदौलत भारतीय क्रिकेट टीम ने गुरुवार को सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को नौ रनों से हराकर आईसीसी अंडर-19 विश्व कप के फाइनल में प्रवेश कर लिया है.

बाबा अपराजित को 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया. फाइनल में भारत का मुकाबला रविवार को ऑस्ट्रेलिया से होगा.

Advertisement

भारत की ओर से रखे गए 210 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कीवी टीम निर्धारित 50 ओवरों में नौ विकेट पर 200 रन ही बना सकी. न्यूजीलैंड की ओर से कैम फ्लेचर ने सबसे अधिक 53 रन बनाए. इसके अलावा जोए कार्टर 30, रॉबर्ट ओ 'डॉनेल 29, कोनोर नेयनेंस 14, बेन हॉर्न 10, एड नुटाल नौ, माइकल डेविडसन छह, विल यंग पांच और इश सोढ़ी ने तीन रन का योगदान दिया.

जैकब डफी (21) और मैथ्यू क्विन (2) नाबाद लौटे. भारत की ओर से संदीप शर्मा, रविकांत सिंह और हरमीत सिंह ने दो-दो विकेट चटकाए जबकि कमल पासी और अपराजित ने एक-एक विकेट झटका.

इससे पहले, न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया. भारत ने 50 ओवरों में नौ विकेट पर 209 रन बनाए थे.

Advertisement

भारत की ओर से अपराजित 44, कप्तान उन्मुक्त चंद 31, हनुमा विहारी 22, अक्षदीप नाथ 11 और हरमीत ने छह रनों का योगदान दिया. विजय जोल, पासी और रविकांत खाता खोले बगैर पवेलियन लौटे. समित पटेल (15) और संदीप (7) नाबाद लौटे.

न्यूजीलैंड की ओर से स्पिनर हॉर्न ने सबसे अधिक तीन जबकि क्विन ने दो विकेट चटकाए. डफी, नुटाल, नेयनेंस और सोढ़ी ने एक-एक विकेट झटका.

भारतीय टीम तीसरी बार इस खिताब पर कब्जा करने के लिए प्रयासरत है जबकि न्यूजीलैंड की टीम के पास दूसरी बार फाइनल में जगह बनाने का मौका था.

भारत ने 1999-2000 में श्रीलंका को हराकर पहली बार यह खिताब जीता था. इसके बाद 2007-08 में खिताबी जीत हासिल की थी. उससे पहले, भारत को 2005-06 में पाकिस्तान के हाथों फाइनल में हार मिली थी.

कीवी टीम 1997-98 में पहली बार फाइनल में पहुची थी लेकिन इंग्लैंड ने उसे हराकर अनापेक्षित तौर पर चैम्पियन होने का गौरव हासिल किया था

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement