Advertisement

U-19 वर्ल्डकपः भारत ने पाकिस्तान को 1 विकेट से हराया

ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे अंडर-19 वर्ल्डकप के क्वार्टरफाइनल मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को रोमांचक मुकाबले में 1 विकेट से हरा दिया. इस जीत के साथ टीम इंडिया ने सेमीफाइनल में जगह बना ली है.

भारतीय क्रिकेट टीम भारतीय क्रिकेट टीम
aajtak.in
  • टाउंसविल/ऑस्ट्रेलिया,
  • 20 अगस्त 2012,
  • अपडेटेड 1:28 PM IST

मध्यम गति के तेज गेंदबाज संदीप शर्मा (24/3) और रविकांत सिंह (43/3) की बेहतरीन गेंदबाजी तथा उसके बाद बाबा अपराजित (51) की सूझबूझ भरी पारी की बदौलत भारत ने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान को एक विकेट से हराकर आईसीसी अंडर-19 विश्व कप के सेमीफानल में अपनी जगह पक्की कर ली है.

सेमीफाइनल में भारत का सामना न्यूजीलैंड से गुरुवार को होगा. न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज को हराकर अंतिम-4 में जगह बनाई है.

Advertisement

पाकिस्तान की ओर से रखे गए 137 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने 48 ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर 137 रन बनाए. बाबा को 'मैन ऑफ द मैच' घोषित किया गया.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और आठ रन के कुल योग पर उसने तीन विकेट गंवा दिए थे जिनमें कप्तान उन्मुक्त चंद (शून्य), प्रशांत चोपड़ा (4) और हनुमा विहारी (शून्य) के विकेट शामिल थे.

इसके बाद बाबा अपराजित ने विजय जोल के साथ पारी को सम्भालने की कोशिश की और दोनों बल्लेबाजों ने चौथे विकेट के लिए 66 रन जोड़े. जोल 36 रन बनाकर आउट हुए.

इसके अलावा समित पटेल ने 14 जबकि अक्शदीप नाथ ने सात रन बनाए. कमल पासी और रविकांत खाता खोले बगैर आउट हुए. हरमीत सिंह (13) और संदीप (2) नाबाद लौटे.

Advertisement

पाकिस्तान की ओर से गेंदबाज जियाउल हक और अजीउल्लाह ने तीन-तीन जबकि एहसान अदिल ने दो विकेट झटके. इससे पहले, पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया.

पाकिस्तान की पूरी टीम 45.1 ओवरों में 136 रन बनाकर पवेलियन लौट गई. उसकी ओर से कप्तान बाबर आजम ने सबसे अधिक 50 रन बनाए.

पाकिस्तान के सात बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके. अदिल ने 35 जबकि उमर वहीद ने 27 रनों का योगदान दिया. भारत की ओर से पासी, हरमीत, अपराजित और नाथ ने एक-एक विकेट झटके. ‎

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement