Advertisement

अंडरवर्ल्ड डॉन पर कसा शि‍कंजा, UAE ने शुरू की दाऊद इब्राहिम की संपत्ति जब्ती

नरेंद्र मोदी सरकार की पहल के बाद संयुक्‍त अरब अमीरात (यूएई) ने अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. मीडिया में आई खबरों के मुताबिक, यूएई सरकार ने दाऊद की बेनामी संपत्त‍ियों की जांच और उसकी जब्ती शुरू कर दी है.

दाऊद इब्राहिम की सबसे ताजा तस्वीर दाऊद इब्राहिम की सबसे ताजा तस्वीर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 सितंबर 2015,
  • अपडेटेड 2:42 PM IST

नरेंद्र मोदी सरकार की पहल के बाद संयुक्‍त अरब अमीरात (यूएई) ने अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. मीडिया में आई खबरों के मुताबिक, यूएई सरकार ने दाऊद की बेनामी संपत्त‍ियों की जांच और उसकी जब्ती शुरू कर दी है.

रिपोर्ट में कहा गया है कि यूएई सरकार की ओर से भारत को एक लिस्ट सौंपी गई है. इसमें बताया गया है कि दाऊद के खिलाफ उन्‍होंने कार्रवाई शुरू कर दी है. दाऊद की बेनाम संपत्त‍ि की जांच और उसे जब्त करने का काम करीब एक हफ्ते पहले शुरू कर दिया गया है.

Advertisement

डोभाल ने सौंपी थी लिस्ट
गौरतलब है कि पिछले महीने अगस्त में ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूएई का दौरा किया था, जिसमें उनके साथ राष्‍ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल भी गए थे. इस दौरान उन्होंने दाऊद इब्राहिम की 50 संपत्ति‍यों की एक लिस्ट डोभाल को सौंपी थी. इसके बाद ही यूएई की ओर से दाऊद के खिलाफ अहम कदम उठाया है.

राठौड़ ने कहा था- साम, दाम, दंड, भेद
केंद्रीय मंत्री राज्यवर्द्धन सिंह राठौड़ ने भी आजतक के कार्यक्रम 'सीधी बात' में कहा था कि भारत के दुश्मन जहां कहीं भी हो, उसे यह नहीं सोचना चाहिए कि भारत उसके बारे में कुछ नहीं सोच रहा है. राठौड़ से जब पूछा गया कि मोदी सरकार के 15 महीने बीत गए, लेकिन पाकिस्तान में शरण लिए भगोड़ों के खिलाफ कुछ नहीं किया गया तो उन्होंने जवाब दिया, ‘हम साम, दाम, दंड, भेद का इस्तेमाल करेंगे.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement