Advertisement

अब GST का फायदा Uber राइड में भी दिखने लगा, कम आया बिल

मोबाइल ऐप आधारित कैब सर्विस प्रोवाइडर उबर में GST लागू होने के बाद से 1% का फायदा राइडर्स को मिलने लगा है. जो टैक्स 30 जून तक 6% था वो अब 1 जुलाई से 5% रह गया है. हमारे संवाददाता पंकज जैन ने कनॉट प्लेस से चांदनी चौक तक उबर में सफर किया. जानें कैसा आया बिल.  

उबर कैब उबर कैब
साकेत सिंह बघेल/पंकज जैन
  • नई दिल्ली,
  • 01 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 3:08 PM IST

मोबाइल ऐप आधारित कैब सर्विस प्रोवाइडर उबर में GST लागू होने के बाद से 1% का फायदा राइडर्स को मिलने लगा है. जो टैक्स 30 जून तक 6% था वो अब 1 जुलाई से 5% रह गया है. हमारे संवाददाता पंकज जैन ने कनॉट प्लेस से चांदनी चौक तक उबर में सफर किया. जानें कैसा आया बिल.

1 जुलाई की दोपहर हमारे संवाददाता ने दिल्ली के कनॉट प्लेस से चांदनी चौक जाने के लिए अपने मोबाइल से उबर कैब बुक किया. ताकि ये जान सकें कि बिल कितना आ रहा है. उबर में सफर करते हुए पंकज ने कैब ड्राइवर से GST के बारे में बातचीत भी की. कैब ड्राइवर नरेश GST से खुश हैं उनका मानना है कि टैक्सी से होने वाली कमाई पर कुछ खास असर नही पड़ेगा.

Advertisement

महज़ 20 मिनट के सफर के बाद जब पंकज चांदनी चौक पहुंचें. उन्होंने ऑनलाइन पेमेंट किया. इसके बाद इन्हें ईमेल के ज़रिए उबर का बिल मिला. बिल की तुलना करने पर पता चला कि 30 जून के मुकाबले 1 जुलाई को GST लगने बाद राइजर्स को 1% का फायदा हो रहा है. यानी अब ऐप बेस्ड कैब सर्विस का फायदा ग्राहकों को मिलने लगा है. हालांकि फायदा केवल 1 फीसदी ही है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement