Advertisement

भारत में ग्राहकों को मिलने लगा UberPASS, कम कीमत में कर सकेंगे राइड

पिछले हफ्ते ही Uber ने चुनिंदा शहरों में पायलट प्रोजेक्ट के तहत एक नए फीचर UberPASS के लॉन्च की घोषणा की थी. अब कंपनी ने इस ऑप्शन को यूजर्स को उपलब्ध कराने की शुरुआत कर दी है.

Uber Uber
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 26 जून 2017,
  • अपडेटेड 3:06 PM IST

पिछले हफ्ते ही Uber ने चुनिंदा शहरों में पायलट प्रोजेक्ट के तहत एक नए फीचर UberPASS के लॉन्च की घोषणा की थी. अब कंपनी ने इस ऑप्शन को यूजर्स को उपलब्ध कराने की शुरुआत कर दी है. UberPASS के साथ ग्राहक राइड के लिए फ्लैट फेयर का भुगतान कर सकेंगे. साथ ही इसमें कैंसल करने पर कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं वसूला जाएगा और ना ही कोई सब्सक्रिप्शन चार्ज लिया जाएगा.

Advertisement

पायलट पीरियड के दौरान फिलहाल ग्राहकों को इस हफ्ते कम कम से एक निश्चित संख्या में राइड करनी ही होगी, ताकी इसे अगले हफ्ते भी एक्सेस किया जा सके. UberPASS की कीमतें UberGO राइड पर लागू होंगी और ये कीमतें शेयर राइड और हायर कैटेगरी राइड में लागू नहीं होगी.

UberPASS फीचर को अगल-अगल फेज में यूजर्स को उपलब्ध कराया जा रहा है. Uber द्वारा ई-मेल या SMS अलर्ट भेजे जाने के बाद ही आप इसे कार बुक करने के वक्त सेलेक्ट कर पाएंगे.

कंपनी का कहना है, पहले चुनिंदा राइडर्स को इस फीचर को अनलॉक करने के लिए ई-मेल भेजा जाएगा. इसके लिए कोई निर्धारित पात्रता नहीं है, लेकिन चार शहरों के करीब 10 प्रतिशत राइडर्स UberPASS एक्सेस कर पाएंगे. इन राइडर्स को फिर UberGO राइड के लिए ऑफर दिए जाएंगे जिसमें फ्लैट फेयर भी शामिल हो सकता है. ये शहरों के हिसाब से अलग-अलग होंगे.

Advertisement

रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुंबई में 8km के लिए 99 रुपये देने होंगे वहीं 8-15km के लिए 159 रुपये देने होंगे. जैसा कि पहले ही बताया गया है इसमें किसी भी तरह का कोई कैंसलेशन चार्ज नहीं लगेगा. ना ही कोई सब्सक्रिप्शन फीस लगेगी. साथ ही कोई प्रोमो कोड भी नहीं लगेगा. UberPASS राइड टाइप में UberX और UberGO के साथ एक सिंपल ऑप्शन है.

वहीं बंगलुरू में कंपनी 6km के लिए 49 रुपये वसूलेगी और 12km के लिए 99 रुपये. ध्यान देने वाली बात ये है कि ड्रॉप लोकेशन और पिकअप लोकेशन बहुत सही डालना जरुरी है वरना लोकेशन के बदलने से फ्लैट फेयर अप्लाई नहीं होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement