Advertisement

भरत सिंह हत्याकांड: पुलिस ने 'मास्टरमाइंड' उदयवीर सिंह काले को किया गिरफ्तार

दिल्ली के नजफगढ़ से विधायक रह चुके भरत सिंह की हत्या के मामले में दिल्ली पुलिस ने रविवार को एक अहम गिरफ्तारी की. क्राइम ब्रांच ने स्थानीय अपराधी उदयवीर सिंह काले समेत चार लोगों को पकड़ा है.

Symbolic Image Symbolic Image
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 05 अप्रैल 2015,
  • अपडेटेड 7:20 AM IST

दिल्ली के नजफगढ़ से विधायक रह चुके भरत सिंह की हत्या के मामले में दिल्ली पुलिस ने रविवार को अहम गिरफ्तारियां की हैं. क्राइम ब्रांच ने स्थानीय अपराधी उदयवीर सिंह काले समेत चार बदमाशाें को पकड़ा है. उदयवीर को ही इस हत्याकांड का मास्टरमाइंड बताया जा रहा है. पुलिस को शक है कि उदयवीर ने पुरानी रंजिश में पूर्व विधायक की जान ली थी. देखिए वीडियो, CCTV में कैद हुए हत्यारे

Advertisement

पुलिस को इस हत्याकांड में उदयवीर सिंह काले की तलाश थी, जो हाल में जेल से रिहा हुआ था. उदयवीर के साथ नजफगढ़ के सुनील, बादली के सूबे उर्फ पहलवान और सोनीपत के चांद उर्फ मोनू को भी गिरफ्तार किया है. घटना के दिन दोनों पक्षों की तरफ से गाेलियां चली थीं. गिरफ्तार सोनू को भी तीन गोलियां लगी हैं. आईएनएनलडी के पूर्व विधायक भरत सिंह की पिछले हफ्ते गोलियां मारकर हत्या कर दी गई थी. विधायक रहते हुए उन पर ऐसा ही हमला 2012 में भी किया गया था, लेकिन तब वह बच गए थे और उनके एक रिश्तेदार को गोली लगी थी.

कौन है उदयवीर
पुलिस ने जिस उदयवीर को पकड़ा है वह भरत सिंह के गांव दिचाऊ का ही है, जो हाल ही पैरोल पर जेल से छूटा था और पहले भी भरत सिंह को मौत के घाट उतारने की कोशिश कर चुका था. उदयवीर से भरत सिंह और उनके भाई किशन पहलवान के रंजिश की कहानी पुरानी है. जमीन के झगड़े में हरियाणा के सोनीपत में साल 2001 में दो लोगों को मौत के घाट उतार दिया गया था. ये दो लोग थे उदयवीर के पिता और चाचा. इस दोहरे कत्ल के पीछे भरत सिंह के भाई किशन पहलवान का हाथ होने की बात सामने आई थी.

Advertisement

गाड़ी बरामद
दिल्ली पुलिस उस गाड़ी को पहले ही बरामद कर चुकी है, जिसका हमले को अंजाम देने के लिए कथित तौर पर हमलावरों ने इस्तेमाल किया था. काले रंग की स्कॉर्पियो हरियाणा के खरकुंडा से बरामद की गई थी, जिस पर खून के धब्बे थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement