Advertisement

जानें क्‍यों कहा जाता है कोटक महिंद्रा बैंक चेयरमैन उदय कोटक को भरोसेमंद

कोटक महिंद्रा बैंक के वाइस चेयरमैन और एमडी उदय कोटक इंडिया टुडे की ऊंचे और असरदार लोगों की सूची में 13वें स्थान पर हैं. उनका बैंक निजी क्षेत्र का चौथा सबसे बड़ा कर्जदाता है.

उदय कोटक उदय कोटक
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 5:41 PM IST

कोटक महिंद्रा बैंक के वाइस चेयरमैन और एमडी उदय कोटक इंडिया टुडे की ऊंचे और असरदार लोगों की सूची में 13वें स्थान पर हैं. उनका बैंक निजी क्षेत्र का चौथा सबसे बड़ा कर्जदाता है.

क्योंकि
बैंकरों में उनकी आवाज को सबसे ज्यादा सम्मान के साथ सुना जाता है और सरकार भी अक्सर सलाह के लिए उनके पास आती है, चाहे वह वित्तीय बुनियादी ढांचे को लेकर उच्चस्तरीय समिति का सदस्य बनाना हो या सेबी की प्राथमिक बाजार सलाहकार समिति का.

क्योंकि
अप्रैल 2013 में 2.4 अरब डॉलर के एक सौदे में आइएनजी वैश्य बैंक का विलय करवाकर कोटक महिंद्रा बैंक भारत में निजी क्षेत्र का चौथा सबसे बड़ा कर्जदाता बन गया. इसके साथ ही दोनों की संयुक्त बैलेंस शीट 2 लाख करोड़ रु. और नेटवर्क 1,260 शाखाओं पर पहुंच गया.

जीवन संगिनी के सरोकार उनकी पत्नी पल्लवी कोटक गृहिणी हैं और मुंबई की कई अर्द्ध-मैराथन दौड़ चुकी हैं. ऊंचे पहाड़ों की पैदल चढ़ाई का शौक है, माउंट किलिमंजारो और एवरेस्ट बेस कैंप की ऊंचाई नाप चुकी हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement