Advertisement

शिवाजी के वंशज का ठाकरे की पार्टी पर निशाना, 'खुद को शिवसेना नहीं ठाकरे सेना बोलें'

'आज के शिवाजी: नरेंद्र मोदी' किताब पर मचे बवाल के बीच पूर्व सांसद और छत्रपति शिवाजी महाराज के वंशज उदयनराजे भोसले ने उद्धव ठाकरे की शिवसेना पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा, 'मैं आपको बता रहा हूं कि आपका समय खत्म हो गया है. खुद को शिवसेना कहना बंद करें, इसके बजाय आपको खुद को 'ठाकरे सेना' कहना चाहिए.'

छत्रपति शिवाजी महाराज के वंशज उदयनराजे भोसले (फाइल फोटो) छत्रपति शिवाजी महाराज के वंशज उदयनराजे भोसले (फाइल फोटो)
पंकज खेळकर
  • मुंबई,
  • 14 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 2:38 PM IST

  • शिवाजी से मोदी की तुलना पर महाराष्ट्र में संग्राम
  • उदयनराजे भोसले ने अब शिवसेना पर बोला हमला

'आज के शिवाजी: नरेंद्र मोदी' किताब पर मचे बवाल के बीच पूर्व सांसद और छत्रपति शिवाजी महाराज के वंशज उदयनराजे भोसले ने उद्धव ठाकरे की शिवसेना पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा, 'मैं आपको बता रहा हूं कि आपका समय खत्म हो गया है. खुद को शिवसेना कहना बंद करें, इसके बजाय आपको खुद को 'ठाकरे सेना' कहना चाहिए. महाराष्ट के लोग मूर्ख नहीं हैं.' बता दें कि शिवसेना ने 'आज के शिवाजी: नरेंद्र मोदी' किताब पर नाराजगी जाहिर की थी और इसे पूरे महाराष्ट्र व शिवाजी का अपमान बताया था.

Advertisement

बिना नाम लिए शरद पवार पर साधा निशाना

उदयनराजे भोसले ने कहा कि मुझे बहुत बुरा लगता है कि शिवाजी महाराज की तुलना कई बार मौजूदा नेताओं के साथ की जाती है. हाल ही में पब्लिश हुई एक किताब में लेखक गोयल ने छत्रपति शिवाजी महाराज की तुलना पीएम मोदी से की है जो कि बहुत ही दुखद है. शरद पवार का नाम लिए बिना उदयन राजे ने उन सभी लोगों की निंदा कि जिन्होंने कहा है कि शरद पवार आज के 'जनता राजा' हैं.

शिवसेना पर बोले तीखे हमले

उदयन राजे ने शिवसेना पर हमला बोलते हुए कहा कि क्या उन लोगों ने शिवाजी का नाम इस्तेमाल करने के लिए वंशजों से अनुमति ली थी. अब वे लोग कह रहे हैं कि बीजेपी की किताब पर शिवाजी महाराज के वंशजों से पूछों कि उन्हें कैसा लग रहा है.

Advertisement

शिवसेना बोली- चुनाव से पहले मोदी को विष्णु अवतार माना था

शिवसेना से शिव शब्द हटाने की चुनौती

उदयन राजे ने शिवसेना भवन पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि यह भी छत्रपति शिवाजी महाराज का अपमान है. इसके साथ ही उदयन महाराज ने पार्टी के नाम से 'शिव' शब्द को हटाने के लिए शिवसेना को चुनौती भी दी. उन्होंने कहा कि फिर देखते हैं लोग और युवा आपको कैसे फॉलो करते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement