Advertisement

उद्धव ठाकरे ने शरद पवार को कहा धोखेबाज, PM से पूछा- क्यों डरते हो हार्दिक से?

उद्धव ठाकरे ने कहा कि जो गलत होता नजर आ रहा है, मैं उसपर जरूर बोलूंगा. उद्धव ठाकरे ने कहा कि शरदपवार को तो सोनिया गांधी ने कांग्रेस पार्टी से निकाल दिया था, मगर फिर भी 15 साल उन्होंने सत्ता के लिए उनके साथ गठबन्धन किया. 15 साल उनके बर्तन मांजे.

पीएम नरेंद्र मोदी और उद्धव ठाकरे पीएम नरेंद्र मोदी और उद्धव ठाकरे
अंकुर कुमार/पंकज खेळकर
  • सांगली ,
  • 26 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 6:32 AM IST

महाराष्ट्र के सांगली में रैली को संबोधित करते हुए शिव सेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने एनसीपी चीफ शरद पवार पर निशाना साधा. उद्धव ठाकरे ने कहा कि शरद पवार जो नहीं कर सके वो हमने किया है. शरद पवार कहते हैं कि सरकार में रहते हुए शिवसेना बीजेपी पर हल्लाबोल करती है, मैंने ऐसा कभी नहीं देखा. शरद पवार साहब, आपने तो उसी पार्टी का हिस्सा होते हुए वसंतदादा पाटील की सरकार उनके पिठ में खंजर मारा था. हमने भी यह कभी नहीं देखा है.

Advertisement

उद्धव ठाकरे ने कहा कि जो गलत होता नजर आ रहा है, मैं उसपर जरूर बोलूंगा. उद्धव ठाकरे ने कहा कि शरदपवार को तो सोनिया गांधी ने कांग्रेस पार्टी से निकाल दिया था, मगर फिर भी 15 साल उन्होंने सत्ता के लिए उनके साथ गठबन्धन किया. 15 साल उनके बर्तन मांजे.

नरेंद्र मोदी पर भी बोला हमला

उद्धव ठाकरे नरेंद्र मोदी पर भी हमलावर हुए. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने कहा था कि नोटबंदी से दहशतवाद जल्द खत्म होगा, मगर ऐसा नहीं हुआ. दहशतवाद उल्टा बढ गया है. अगर कहीं कम होता नजर आ रहा है तो वो हमारे जवानों के कारण. उद्धव ठाकरे ने कहा कि सौ से ज्यादा लोग लोग बैंकों की कतार में खड़े खड़े मर गये. अच्छे दिन तो कभी नहीं आएंगे, वो तो चुनावी जुमला था.

Advertisement

उद्धव ठाकरे ने गुजरात चुनाव को लेकर भी टिप्पणी की. ठाकरे ने कहा कि हार्दिक पटेल जैसे 23 साल के बच्चे से पीएम मोदी डर गए हैं. उससे लड़ने के लिए देशभर के सारे मुख्यमंत्री और मंत्री गुजरात में चुनाव के लिए जमा कर दिये हैं.  खुद भी आपने 50 रैली कर चुके हैं. ठाकरे ने पूछा कि हार्दिक की सीडी क्यों बनाते हो? उसने आप पर जो सवाल उठाये है, उनके जवाब दो. राजनीती में इतना नहीं गिरना चाहिये.

उद्धव ठाकरे ने आगे कहा कि सांगली में पुलि‍स की मार से एक युवक की मौत हो गयी है. गृहमंत्री बने हुए मुख्यमंत्री को इस वारदात पर शर्म आनी चाहिये.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement