Advertisement

आतंकी नावेद को पूछताछ के लिए श्रीनगर लाया गया, NIA टीम भी साथ

राष्ट्रीय जांच एजेंसी-NIA की टीम और जम्मू-कश्मीर पुलिस आतंकी नावेद को पूछताछ के लिए श्रीनगर लाई है. इससे पहले जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में बुधवार को बीएसएफ के काफिले पर हुए आतंकी हमले की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी-NIA को सौंप दी गई.

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 अगस्त 2015,
  • अपडेटेड 11:44 PM IST

राष्ट्रीय जांच एजेंसी-NIA की टीम और जम्मू-कश्मीर पुलिस आतंकी नावेद को पूछताछ के लिए श्रीनगर लाई है. इससे पहले जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में बुधवार को बीएसएफ के काफिले पर हुए आतंकी हमले की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी-NIA को सौंप दी गई. गृह मंत्रालय ने इस आतंकी हमले की जांच NIA को सौंपने को मंजूरी दे दी है.

UN में उठेगा मामला
भारत संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तानी आतंकवादी नावेद के मामले को उठाएगा. केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरेण रिजिजु ने कहा कि भारत नावेद के पाकिस्तानी होने के सबूत संयुक्त राष्ट्र में उठाएगा. गौरतलब है कि बुधवार को जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में बीएसएफ के काफिले पर आतंकी हमले में शामिल एक आतंकी नावेद को गांव वालों ने पकड़ लिया था. जिंदा पकड़ा गया लश्कर का ये आतंकी पाकिस्तान के फैसलाबाद का रहने वाला है.

घंटों हुई पूछताछ
इससे पहले NIA की टीम इस हमले के बाद जिंदा पकड़े गए पाकिस्तानी आतंकवादी नावेद से पूछताछ के लिए जम्मू पहुंची. गिरफ्तार आतंकवादी को कड़ी सुरक्षा के बीच ऊधमपुर से जम्मू स्थित ज्वांइट इंटेरोगेशन सेंटर लाया गया, जहां देर रात तक घंटों पूछताछ की गई.

दिल्ली ला सकती है NIA
ऊधमपुर के समरोली इलाके में हुए आंतकी हमले में पकड़े गए 20 साल के पाकिस्तानी आतंकवादी नावेद को पूछताछ के लिए NIA की टीम दिल्ली ला सकती है. 2008 के मुंबई हमलों में शामिल कसाब के नावेद पहला जिंदा पकड़ा गया पाकिस्तानी आतंकवादी है. भारत के पास पाकिस्तान के खिलाफ आतंकवाद के मामले पर नावेद एक बड़ा सबूत साबिक हो सकता है.

कई और आतंकियों ने की घुसपैठ
पूछताछ में आतंकी ने बताया है कि छह आतंकियों के ग्रुप ने उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा और पुंछ सेक्टर से भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ की थी. हर समूह में तीन से चार आतंकवादियों को शामिल किया गया. आतंकी ने बताया कि छह आतंकियों के दल ने बारह दिन पहले अलग-अलग सेक्टरों से घुसपैठ की थी. उन्हें यहां पर बड़ी वारदातों को अंजाम देने को कहा गया था.

पाकिस्तान के फैसलाबाद का रहनेवाला
गिरफ्तार आतंकी ने बताया कि वह पाकिस्तान के फैसलाबाद का रहने वाला है और उसके दो भाई व एक बहन है. सूत्रों के अनुसार आतंकवादी ने कई राज उगले हैं, लेकिन केंद्रीय गृह मंत्रालय के सख्त निर्देश के बाद कोई भी मुंह खोलने को तैयार नहीं है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement