Advertisement

कश्मीर के उधमपुर में दिखे संदिग्ध, हाई अलर्ट पर सुरक्षाबल

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कुछ संदिग्ध व्यक्तियों को देखे जाने के बाद अलर्ट जारी किया है. उधमपुर रियासी के डीआईजी सुजीत सिंह ने कहा कि कुड इलाके में कुछ संदिग्ध लोगों के देखे जाने की सूचना मिली है.

उधमपुर-रियासी के डीआईजी सुजीत सिंह (तस्वीर- ANI) उधमपुर-रियासी के डीआईजी सुजीत सिंह (तस्वीर- ANI)
aajtak.in
  • उधमपुर,
  • 02 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 6:23 PM IST

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कुछ संदिग्ध व्यक्तियों को देखे जाने के बाद अलर्ट जारी किया है. उधमपुर रियासी के डीआईजी सुजीत सिंह ने कहा कि कुड इलाके में कुछ संदिग्ध लोगों के देखे जाने की सूचना मिली है.

उन्होंने कहा कि हम संदिग्धों की तलाश कर रहे हैं. सुरक्षाबलों को हाई अलर्ट मोड पर रखा गया है. अगर संदिग्धों को पकड़ लिया जाता है तो उचित कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement

सुजीत सिंह ने कहा, 'हमें खबर मिली है कि कुद इलाके में कुछ संदिग्ध लोग देखे गए हैं, फिलहाल सर्च ऑपरेशन जारी है. सुरक्षाबलों को अलर्ट कर दिया गया है, अगर संदिग्ध मिल जाते हैं तो उचित कार्रवाई की जाएगी.'

बता दें कि घाटी में पाकिस्तानी आतंकी लगातार अशांति फैलान के फिराक में हैं. 4 दिन पहले ही सेना ने जम्मू एवं कश्मीर में मुठभेड़ के दौरान 6 आतंकवादियों को मार गिराया था. इसमें 3 आतंकी पाकिस्तानी थे. सेना को उत्तरी कश्मीर के गांदरबल जिले में आतंकियों के होने की जानकारी मिली थी. जिसके बाद सेना ने उन्हें घेर लिया और तीनों आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया.

दूसरी घटना में जम्मू क्षेत्र के रामबन जिले के थोर इलाके में सुरक्षबालों और आंतकियों के बीच हुई मुठभेड़ में तीन आतंकी मारे गए. आतंकी एक घर में घुस गए और वहां मौजूद लोगों को बंधक बना लिया. बाद में बंधकों को छुड़ा लिया गया लेकिन इस दौरान गोलीबारी में एक जवान शहीद हो गया वहीं दो पुलिसकर्मी घायल हो गए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement