Advertisement

नागा शांति समझौते पर कांग्रेस के सवाल, सोनिया बोलीं- 'घमंडी है सरकार'

उधमपुर में आतंकी हमले की गूंज गुरुवार को संसद में भी सुनाई देगी. केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह इस हमले पर दोनों सदन में बयान देंगे.

Sonia Gandhi Sonia Gandhi
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 अगस्त 2015,
  • अपडेटेड 1:24 PM IST

उधमपुर में आतंकी हमले की गूंज से पहले ही कांग्रेस सांसदों के निलंबन का मुद्दा गरमा गया. सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले ही कांग्रेस सांसद संसद भवन परिसर में जुट गए और विरोध प्रदर्शन करने लगे.

कांग्रेस लगातार तीसरे दिन संसद भवन परिसर में धरना दे रही है. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा कि सरकार घमंड में चूर है. इस धरने में उपाध्यक्ष राहुल गांधी और मनमोहन सिंह समेत तमाम वरिष्ठ कांग्रेस नेता शामिल हैं.

Advertisement
'नॉर्थ ईस्ट के तीन CM को नहीं लिया गया भरोसे में'
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने केंद्र सरकार के नागा शांति समझौते पर सवाल खड़े किए. उन्होंने आरोप लगाया कि इसके लिए मणिपुर, असम और अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्रियों को भरोसे में नहीं लिया गया. उन्होंने कहा, 'हम इस बात से हैरान हैं. क्या यह सरकार के घमंड का सबूत नहीं है?'

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि यह उन तीनों मुख्यमंत्रियों और देश की जनता का अपमान है. उन्होंने कहा, 'संसद में हमारी आवाज दबाई जा रही है. 3 राज्यों की आवाज दबाई जा रही है. यह भारत के लोगों का अपमान है.'

इसके अलावा कांग्रेस अपने 25 सांसदों के निलंबन और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, वसुंधरा राजे, शिवराज सिंह चौहान और पंकजा मुंडे को घेरने की भी कोशिश करेगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement