Advertisement

'उड़ता पंजाब' में आलिया भट्ट की करीना से टक्कर नहीं

एक्ट्रेस आलिया भट्ट का कहना है कि आने वाली फिल्म 'उड़ता पंजाब' में उनका किरदार करीना कपूर की टक्कर में नहीं है. आलिया ने बताया, 'मैं फिल्म 'उड़ता पंजाब' में करीना को टक्कर नहीं दे रही हूं.

करीना कपूर और आलिया भट्ट करीना कपूर और आलिया भट्ट
पूजा बजाज
  • नई दिल्ली,
  • 26 अक्टूबर 2015,
  • अपडेटेड 6:23 PM IST

एक्ट्रेस आलिया भट्ट का कहना है कि आने वाली फिल्म 'उड़ता पंजाब' में उनका किरदार करीना कपूर की टक्कर में नहीं है. आलिया ने बताया, 'मैं फिल्म 'उड़ता पंजाब' में करीना को टक्कर नहीं दे रही हूं.

फिल्म में चार अलग कहानियां हैं. करीना की कहानी मेरी कहानी से अलग है. इसी तरह शाहिद और दलजीत दोसांझ की भी अलग कहानियां होंगी.' 'उड़ता पंजाब' में आलिया पहली बार किसी अन्य एक्ट्रेस के साथ रोल निभाएंगी. यह पूछे जाने पर कि क्या आपको बॉलीवुड में साथी अभिनेत्रियों से मुकाबले का अहसास होता है? जवाब में आलिया ने कहा, 'मुकाबला जीवन का अभिन्न अंग है, लेकिन मुझे नहीं लगता कि किसी को भी आसपास जो भी हो रहा है, उस पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए. हम सभी एक-दूसरे के लिए खुश हैं और हम सभी को एक-दूसरे पर गर्व है.'

Advertisement

इनपुट: IANS

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement