Advertisement

पुतिन की तस्वीर दिखाने वाले खिलाड़ी पर लग सकता है प्रतिबंध

रूस के फुटबॉल क्लब लोकोमोटिव के खिलाड़ी दीमित्रि तारासोव के लिए मैच के दौरान राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन की तस्वीर दिखाना महंगा पड़ सकता है और इसके लिए उन पर 10 मैचों का प्रतिबंध लगाया जा सकता है.

दीमित्रि तारासोव दीमित्रि तारासोव
अभिजीत श्रीवास्तव
  • नई दिल्ली,
  • 18 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 7:01 PM IST

रूस के फुटबॉल क्लब लोकोमोटिव के खिलाड़ी दीमित्रि तारासोव के लिए मैच के दौरान राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन की तस्वीर दिखाना महंगा पड़ सकता है और इसके लिए उन पर 10 मैचों का प्रतिबंध लगाया जा सकता है. तारासोव ने तुर्की के क्लब फीनरबाख के खिलाफ हुए मैच के दौरान पुतिन की तस्वीर लहराई थी.

इस्तांबुल में मंगलवार को हुए यूरोपा लीग के नॉक आउट दौर के इस मैच में फीनरबाख ने लोकोमोटिव को 2-0 से शिकस्त दी थी. मैच के बाद खिलाड़ी ने अपनी जर्सी उतार कर पुतिन की तस्वीर का प्रदर्शन किया था, जिस पर लिखा था 'सबसे सभ्य राष्ट्रपति'.

Advertisement

मैच के बाद तारासोव ने कहा, ‘यह मेरे राष्ट्रपति हैं. मैं इनका काफी सम्मान करता हूं और यह बताना चाहता हूं कि मैं हमेशा उनके साथ हूं और हमेशा उनका समर्थन करने को तैयार हूं.’

यूरोप फुटबॉल संघ (यूईएफए) ने बुधवार को दीमित्रि के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही शुरू कर दी. यूईएफए ने एक बयान जारी कर कहा है कि दीमित्र पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाया गया है. बयान में कहा गया है, ‘नियमों के मुताबिक कोई भी खिलाड़ी अपने कपड़े उतारकर किसी भी नेता, धर्म से संबंधित व्यक्तिगत नारे और तस्वीर का प्रदर्शन नहीं कर सकता.’

यूईएफए के नियम 14 के तहत किसी भी तरह की राजनीतिक और धार्मिक भावना का प्रदर्शन करना प्रतिबंधित है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement