Advertisement

करियर से जुड़े कोर्स जल्‍द कॉलेज और यूनिवर्सिटी में लागू करेगा UGC

कॉलेजों और यूनिवर्सिटी में सेलेबस की गुणवत्ता को बेहतर बनाने और कौशल विकास से जुड़े कोर्स को प्रोत्साहित करने के लिए यूजीसी देश में करियर से जुड़े कोर्स लागू करने की योजना बना रहा है.

HRD Minister Smriti Irani HRD Minister Smriti Irani
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली,
  • 19 मार्च 2015,
  • अपडेटेड 11:55 AM IST

कॉलेजों और यूनिवर्सिटी में सेलेबस की गुणवत्ता को बेहतर बनाने और कौशल विकास से जुड़े कोर्स को प्रोत्साहित करने के लिए यूजीसी देश में करियर से जुड़े कोर्स लागू करने की योजना बना रहा है.

लोकसभा में मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि बीए, बीकॉम और बीएससी जैसे कोर्स के साथ सर्टिफिकेट या एडवांस डिप्लोमा के स्तर पर करियर से जुड़े़ कोर्स लाने की योजना बना रहा है. स्मृति ईरानी ने कहा कि सरकार कौशल विकास पर आधारित व्यवसायिक कोर्सों को आगे बढ़ाना चाहती है और यूजीसी ने अपने दिशानिर्देशों में इसी आधार पर बदलाव किया है.

Advertisement

UPPSC परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी
लेक्चरर के लिए कम से कम योग्यता NET, SLET: SC

स्मृति ने कहा कि यूजीसी कालेजों और यूनिवर्सिटी को दो स्‍कीम के तहत अनुदान प्रदान करती है, जिनमें कम्‍यूनिटी कॉलेज और बी वीओस डिग्री प्रोग्राम शामिल है.

उन्होंने कहा कि आयोग ने एक अन्य योजना पंडित दीनदयाल उपाध्याय कौशल केंद्र को मंजूरी दी है. यूजीसी ने इस योजना के तहत 12वीं पंचवर्षीय योजना में देशभर में कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में 100 कौशल केंद्र स्थापित करने को मंजूरी देने का निर्णय किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement